John Cena vs Randy Orton: WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। अब इसके आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। कंपनी द्वारा बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पर सभी की नजरें रहेंगी। 8 साल बाद इन दोनों के बीच मुकाबला होने वाला है। अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। खैर दिग्गज विंस रूसो ने इनके मैच के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप हासिल की थी। दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ था। सीना ने मैच जीतने के लिए चीटिंग की। उन्होंने कोडी को लो-ब्लो दिया और फिर टाइटल से हमला किया। मेगा इवेंट के बाद Raw के पहले एपिसोड में सीना ने एंट्री की। उन्होंने खुद को रियल चैंपियन बताया। उनके सैगमेंट के अंत में ऑर्टन ने आकर उन्हें जबरदस्त आरकेओ लगा दिया। ये देखकर सभी हैरान हो गए थे।
Sportskeeda Wrestling पर विंस रूसो ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच चल रही स्टोरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
इस मैच को बुक करना काफी मुश्किल है। ये बहुत पूर्वानुमानित है। मुकाबला सेंट लुईस में होगा। इस वजह से मैच रखा गया है। आप जानते हैं कि ऑर्टन के जीतने का कोई चांस नहीं है।
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने मचाया था बवाल
पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का आमना-सामना हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा। ऑर्टन ने कहा कि सीना को अब बच्चे पैदा कर लेने चाहिए। सीना ने भी ऑर्टन को जवाब दिया। सीना ने ऑर्टन के ऊपर टाइटल फेंककर हमला किया। इसके बाद वो टाइटल से उन्हें मारने गए लेकिन ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में ऑर्टन ने बैकलैश में सीना को हराने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वो अपने होटाउन में सीना को पंट किक मारेंगे। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में जॉन सीना आने वाले हैं। देखना होगा कि वहां पर क्या बवाल होता है।