'उन्हें Roman Reigns के लेवल पर होना चाहिए' - WWE हॉल ऑफ फेमर ने कंपनी की बुकिंग की आलोचना की

roman reigns seth rollins
रोमन रेंस के पूर्व साथी को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, लेकिन कई सारे सुपरस्टार्स को टॉप पर ना पहुंचाने के लिए कंपनी की समय-समय पर खूब आलोचना की जाती रही है। अब WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने अपने पॉडकास्ट The Kurt Angle Show पर कहा है कि सैथ रॉलिंस को उसी लेवल पर होना चाहिए, जहां आज रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद हैं।

कर्ट एंगल ने कहा:

"मुझे सैथ रॉलिंस बहुत पसंद हैं और उनका मौजूदा कैरेक्टर भी बहुत अच्छा लगता है। वो एक बेहतरीन रेसलर और बहुत टैलेंटेड हैं। मैं जानता हूं कि कंपनी ने उनका पिछले कुछ सालों में कई तरीकों से इस्तेमाल किया है, लेकिन मेरी नज़र में उनका उपयोग उनकी प्रतिभा अनुसार नहीं किया गया। मुझे लगता है कि उन्हें रोमन रेंस जितने ऊंचे लेवल पर होना चाहिए।"

आपको बता दें कि खुद सैथ रॉलिंस कह चुके हैं कि वो Roman Reigns के युग में कभी WWE के टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाएंगे। दूसरी ओर कर्ट एंगल की बात करें तो उनका आखिरी अपीयरेंस Raw XXX में हुआ, जहां उन्होंने द इम्पीरियम vs सैथ रॉलिंस और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स 6-मैन टैग टीम मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी।

Roman Reigns के साथ डेब्यू करने के बाद WWE में Seth Rollins को कितनी सफलता मिली?

साल 2010 में NXT को जॉइन करने से पहले ही सैथ रॉलिंस ROH वर्ल्ड चैंपियन बनकर फेम हासिल कर चुके थे। वो NXT के इतिहास के सबसे पहले चैंपियन बने और आगे चलकर Roman Reigns और डीन एम्ब्रोज़ के साथ टीम बनाई।

- 1X NXT Champion- 2X Universal Champion- 2X WWE Champion - 2X IC Champion- 1X US Champion- 6X Tag Champion - 1X MITB- 2019 Royal Rumble A DECADE ago today, @WWERollins made his @WWE debut.One of the very best & most decorated careers in recent memory, a future HOF. https://t.co/ktS8FOZbtd

रॉलिंस, रेंस और एम्ब्रोज़ ने Survivor Series 2012 में द शील्ड के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया। वो Seth Rollins ही थे जिन्होंने 2014 में द अथॉरिटी को जॉइन कर Roman Reigns और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द शील्ड का अंत किया था। रॉलिंस आगे चलकर मिस्टर Money in the Bank बने और WrestleMania 31 में ब्रीफ़केस को कैश-इन कर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने।

Seth Rollins आज तक 6 बार टैग टीम चैंपियन, 2 बार WWE चैंपियन और यूनिवर्सल, यूएस और आईसी टाइटल को 2-2 बार जीता है। इसके अलावा वो Money in the Bank विजेता, Royal Rumble विजेता और 2 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment