Kurt Angle: WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने इस बार पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को खास संदेश भेजा है। प्रो रेसलिंग इतिहास में लैसनर और एंगल का बहुत बड़ा नाम हैं। इन दोनों की राइवलरी जबरदस्त रही। एंगल कई बार ब्रॉक की तारीफ भी कर चुके हैं।
WWE सुपरस्टार Brock Lesnar को लेकर Kurt Angle की आई प्रतिक्रिया
साल 2003 में इन दोनों के बीच 60 मिनट आइरन मैन मैच हुआ था। WWE इतिहास के सबसे बेस्ट मैचों में इसे गिना जाता है। एंगल ने इस बार ट्विटर पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में पहले दोनों एक-दूसरे को मजाक में पुश करते हैं और बाद में दोनों थोड़ा आक्रामक भी हो जाते हैं। साथ ही कर्ट ने ये भी कहा है कि ध्यान रहे आप किसे पुश कर रहे हैं।
लैसनर और एंगल ने WWE के बाहर भी बहुत नाम कमाया। एंगल ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता। वहीं लैसनर ने UFC में भी अपनी धाक जमाई। कर्ट ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उनका अंतिम मैच बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ था। अभी भी एक अंतिम मैच के लिए उनकी वापसी की खबरें सामने आती रहती हैं। एंगल कह चुके हैं वो सिंंगल्स मुकाबले के लिए वापसी नहीं करेंगे। उम्र और इंजरी को लेकर उन्होंने ये बात कही। हालांकि टैग टीम मुकाबले में हिस्सा लेने की इच्छा जरूर उन्होंने जताई।
लैसनर का पिछले साल Crown Jewel में अंतिम मुकाबला हुआ था। नवंबर में बॉबी लैश्ले के साथ उनका मैच हुआ था। इस मैच में उनकी जीत हुई थी। हालांकि इसके बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। मैच खत्म होने के बाद लैश्ले ने लैसनर के ऊपर अटैक किया था। यहां से संकेत मिल गए थे कि दोनों के बीच आगे भी मुकाबला होगा। कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में दोनों के बीच मुकाबला होगा। अभी तक इस मैच को लेकर कोई भी कंफर्म अपडेट सामने नहीं आया है। लैसनर की वापसी के बाद ही इस बारे में पता चल पाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।