WWE Hall of Famer ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ शेयर की जबरदस्त फोटो, फैंस को दिया अहम संदेश

WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दिया भावुक संदेश
WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दिया भावुक संदेश

The Usos: WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने अपने बेटों के साथ बनाई गई एक पेंटिंग वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसपर तीन शब्द भी लिखे हैं। रिकिशी इस समय रेसलिंग रिंग से दूर हैं, लेकिन उनके बच्चे रेसलिंग जगत में धमाल कर रहे हैं। उनके बच्चों के नाम जिमी उसो (Jimmy Uso), जे उसो (Jey Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) है। इसमें जिमी और जे को द उसोज़ (The Usos) नाम की टैग टीम के रूप में भी जाना जाता था।

Ad

सोलो सिकोआ और जिमी उसो इस समय ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। जे उसो भी एक समय पर इसमें शामिल थे लेकिन उन्होंने इस ग्रुप को छोड़कर अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान देने का मन बनाया। इसकी वजह से वह अब Raw का हिस्सा हैं। रिकिशी ने अपने बच्चों के साथ फोटो डाली और कैप्शन द्वारा दावा किया कि वो सभी चीज़ें ले रहे हैं। लिखा,

"टेकिंग इट ऑल!"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE टैग टीम The Usos के मेंबर्स आपस में रिंग में मैच लड़ना चाहते हैं

जिमी और जे के लिए 2023 कई मायनों में खास रहा है। यह दोनों Night of Champions में अपने कजिन रोमन रेंस को धोखा देने में सफल रहे थे। इसके बाद रोमन और सोलो ने मिलकर द उसोज़ के खिलाफ Money in the Bank में एक मैच लड़ा था, जिसमें जिमी और जे को जीत मिली थी।

इसके बाद जे उसो को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए SummerSlam में एक मैच मिला था। इसमें वह रोमन रेंस के खिलाफ थे लेकिन मैच के अंतिम पलों में जिमी उसो ने उन्हें धोखा दे दिया था। जे उसो इसके बाद Raw का हिस्सा बन गए थे। जिमी के साथ एक सिंगल्स मैच को लेकर जे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था,

"हम अपने रेसलिंग में वक्त के दौरान यह मैच देखना चाहते हैं। यह एक ऐसा मैच है जिसे हम पहले दिन से लड़ना चाहते हैं। यह मैच मेरे और उनके बीच में WrestleMania में हो, तो उससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी। इसमें मेरे पिता भी हों, तो और अच्छी बात है, मैं तो अपने पूरे परिवार को इस कहानी का हिस्सा बनाना चाहूंगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications