Seth Rollins: WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच (Triple H) ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि इस टाइटल को जीतने वाला पहला रेसलर कौन होगा। सभी इस बारे में सोच रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 36 साल के सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ये कारनामा कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) का भी कहना है।27 मई को सऊदी अरब में Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। यहां कंपनी को पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। रोमन रेंस अब धीरे-धीरे पार्ट टाइम रोल में नज़र आ रहे हैं। WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप उनके पास है, इस वजह से ही कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रिपल एच ने कहा है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लगातार डिफेंड की जाएगी। Hall of Fame पॉडकास्ट में बुकर टी से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, मैं सैथ रॉलिंस को चैंपियन के रूप में देखना चाहूंगा। रॉलिंस ने हमेशा कंपनी को बिजनेस दिया है। वो इस टाइटल को जीतने के बाद और अच्छा काम कर सकते हैं। उनका कैरेक्टर भी इस समय शानदार है। रॉलिंस का जैसा रवैया और मानसिकता अभी किसी दूसरे रेसलर के पास नहीं है। अब रॉलिंस का असली टाइम शुरू हो गया है। वो बिग गोल्ड टाइटल के साथ नज़र आने चाहिए।WWE Backlash 2023 में Seth Rollins का होगा बड़ा मुकाबलाआप सभी को पता है कि इस समय सबसे ज्यादा बिजनेस कंपनी को रोमन रेंस दे रहे हैं। अगर दूसरे नंबर पर बात की जाए तो शायद सभी सैथ रॉलिंस का नाम लेंगे। बिना टाइटल के भी वो जबरदस्त काम करते हैं। फैंस भी उन्हें खास अंदाज में चीयर करते हैं। वो अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे तो फिर फैंस को भी अच्छा लगेगा। अब समय आ गया है कि सैथ को कंपनी ने बड़ा टाइटल देना चाहिए। Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में रॉलिंस का मुकाबला ओमोस के साथ होगा। इस मैच में भी फैंस को बहुत मजा आएगा।WWE@WWE"THIS is an opportunity for us to have a World Heavyweight Championship that's about more than politics and part-timers!"#WWERaw157402025WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।