Kurt Angle: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने हाल ही में अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर की जमकर तारीफ की। एंगल ने कहा कि WWE इतिहास में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से तगड़ा रेसलर कोई नहीं हैं। एंगल और लैसनर की राइवलरी के बारे में सभी को पता होगा। आज भी फैंस इनकी राइवलरी को याद करते हैं। साल 2003 में दोनों के बीच तगड़े मुकाबले हुए थे। WrestleMania 19 और SummerSlam 2003 में हुए मुकाबलों ने फैंस का दिल जीत लिया था। इसके बाद लैसनर का भी बड़ा नाम हो गया था। WWE ने उन्हें तगड़ा पुश दिया। WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने दिया बड़ा बयानSportskeeda Wrestling को हाल ही में कर्ट एंगल ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने लैसनर को लेकर कहा, आपको उनसे हमेशा डर लगेगा। अगर आप ऐसे रेसलर के बारे में बात करेंगे जिसने सभी की हालत खराब की हो तो ब्रॉक लैसनर का नाम सबसे पहले आएगा। ब्रॉक लैसनर से मजबूत रेसलर WWE इतिहास में कोई नहीं आया। खुद में ही वो बहुत खतरनाक है। उनके मेरे साथ कुछ मुकाबले हुए। सुपलैक्स से उन्होंने मेरी हालत खराब कर दी थी। आपको कुछ ही मिनट में वो हरा देंगे। मैंने रिंग में बहुत रेसलर्स के साथ काम किया लेकिन सबसे अच्छा मुझे लैसनर के साथ लगा। पिछले महीने Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। ये मैच बहुत ही शानदार रहा था। लैश्ले ने इस मैच में लैसनर की हालत खराब कर दी थी। हालांकि अंत में लैसनर की जीत हुई थी। मैच खत्म होने के बाद भी लैसनर के ऊपर बॉबी ने अटैक किया था। इससे संकेत मिल गए थे इनके बीच आगे भी मुकाबला होगा। कहा जा रहा है कि अगले साल WrestleMania 39 में दोनों के बीच जबरदस्त मैच होगा।WWE Crown Jewel में मैच के बाद लैसनर रिंग में नज़र नहीं आए। अब देखना होगा कि WWE में उनकी वापसी कब होगी। कहा जा रहा है कि अगले साल मेंस रंबल मैच में उनकी एंट्री हो सकती है। Kurt Angle@RealKurtAngleOn this week’s episode of the Kurt Angle Show, we’ll be covering the 2nd half of the year of 2007 in @impactwrestling - order it where you get podcasts, or watch it adfree and on video at adfreeshows.com #itstrue #TAP20022On this week’s episode of the Kurt Angle Show, we’ll be covering the 2nd half of the year of 2007 in @impactwrestling - order it where you get podcasts, or watch it adfree and on video at adfreeshows.com #itstrue #TAP https://t.co/usQRILlaqxWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।