FightyFul के मुताबिक WWE के ऑफिशियल्स मैट रिडल के NXT के आखिरी मैच के प्रदर्शन से काफी हैं। जिसके बाद मैट रिडल को WWE स्मैकडाउन में भेज दिया गया। मैट रिडल ने टीमोथी थाचर के खिलाफ केज फाइट लड़ी थी जिसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी WWE दिग्गज कर्ट एंगल थे। दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुकाबले में जान डाल दी। हालांकि मैट रिडल को हार का सामना करना पड़ा और वो उनका WWE NXT में लास्ट मैच था।ये भी पढ़ें-5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो कमेंटेटर की भूमिका में सफल हो सकते हैंNo smiles... bro.@SuperKingofBros and Timothy Thatcher are absolutely 𝐒𝐋𝐔𝐆𝐆𝐈𝐍𝐆 𝐈𝐓 𝐎𝐔𝐓 in this #FightPit! #WWENXT pic.twitter.com/qLKSat5xRI— WWE (@WWE) May 28, 2020इस केज मैच के बाद दोनों रेसलर्स की काफी तारीफ हुई और उनके काम को पसंद किया गया। मैट को स्मैकडाउन में भेज दिया गया जिसका ऐलान कर्ट एंगल ने किया था। हालांकि WWE में किसके खिलाफ मेन रोस्टर में वो पहला मैच लड़ेंगे ये साफ नहीं हो पाया है।ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपनी वापसी का ऐलान कियाकिसके खिलाफ होगा WWE के मेन रोस्टर में पहला मैच?मैट रिडल का MMA करियर भी रहा है, उनकी एंट्री काफी खास है क्योंकि वो चप्पल पहनकर आते हैं और नंगे पैर लड़ते हैं। WWE में मैट रिडल MMA की यादें ताजा करते हैं। मैट की रेसलिंग स्किल्स काफी दमदार हैं और उन्होंने उसको साबित भी किया है। रॉयल रंबल 2020 में मैट ने एंट्री तो की थी लेकिन जल्द ही किंग कॉर्बिन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। अब एक ट्वीट सामने आया है जिसमें पूछा जा रहा है कि पहला मैच मैट का किसके खिलाफ होगा। डेनियल ब्रायन, सिजेरो या फिर एलिस्टर ब्लैक।👀 @SuperKingofBros vs. @WWEDanielBryan or vs. @WWECesaro or vs. @WWEAleister It's all possible now! pic.twitter.com/bnY1A5oaY8— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 31, 2020आपको बता दें कि मैट रिडल की बहस WWE पूर्व यूनिवर्सल चैंपियंस ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग से हो चुकी है। अंडरटेकर के खिलाफ गोल्डबर्ग के मैच के बाद और फिर समरस्लैम में डॉल्फ के खिलाफ गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबले पर रिडल ने तंज कसा था। वहीं ब्रॉक लैसनर तो साफ कर चुके हैं कि वो रिडल के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। रिडल बार बार दोनों दिग्गजों को तंग कर रहे थे। खैर, अब देखना होगा कि मेन रोस्टर में मैट रिडल क्या करते हैं।ये भी पढ़ें-WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द ही अलग हो जाना चाहिए