WWE का टैग टीम डिविजन काफी ज्यादा कमजोर नजर आता है। WWE के दोनों ब्रांड्स पर बढ़िया टैग टीम मौजूद है लेकिन कंपनी उन्हें सीरियस तरीके से बुक नहीं करता और इसी वजह से प्रशंसकों को AEW का टैग टीम डिविजन ज्यादा अच्छा लगता है।
WWE में ऐसे कई टैग टीम सुपरस्टार्स है जो सिंगल्स स्टार के रूप में बढ़िया काम कर सकते हैं। इस वजह से उन्हें अलग होकर सिंगल्स स्टार के रूप में काम करना चाहिए क्योंकि WWE को उनके टैलेंट की कद्र नहीं है। खैर, सालों से टैग टीम स्टार्स अलग होते आए हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
कई सारे टैग टीम स्टार्स ने सिंगल्स स्टार के रूप में आकर प्रसिद्धि हासिल की। इस समय भी कुछ टीमों को अलग होकर नई शुरुआत करने की सख्त जरूरत है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 टैग टीम के बारे में जिन्हें अलग होने की सबसे ज्यादा जरूरत है।
3- WWE की हैवी मशीनरी
हैवी मशीनरी ने 2018 के अंत में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। लग रहा था कि इस टैग टीम को काफी बढ़िया पुश मिलेगा और वो टैग टीम चैंपियंस बन जाएंगे लेकिन आज डेढ़ साल के बाद भी उनके पास टाइटल नहीं आयी है।
इसके अलावा WWE ओटिस को पुश दे रहा और इस वजह से उनके पास इस समय मनी इन द बैंक ब्रीफकेस है। खैर, ओटिस इस समय सिंगल्स स्टार के रूप में ही नजर आ रहे हैं लेकिन अबतक उनकी टीम टूटी नहीं है। अगर WWE इस टैग टीम को पुश नहीं देने वाला है तो उनके अलग होने में ही भलाई है।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
2- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन निकी क्रॉस
निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस की टैग टीम बनने के बारे में शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था लेकिन दोनों की टैग टीम ने WWE में सफलता हासिल की है। एलेक्सा ब्लिस लंबे समय से सिंगल्स टाइटल नहीं जीती है।
इसके आलावा निकी क्रॉस का कैरेक्टर डरावना है और पहले की तरह गिमिक में आकर अपना बड़ा प्रभाव छोड़ सकती है। दोनों ही सिंगल्स स्टार के रूप में शानदार काम कर सकते हैं।
1- द न्यू डे
न्यू डे WWE के इतिहास की सबसे प्रसिद्ध टैग टीम में से एक है। द न्यू डे के कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप जीतकर साफ कर दिया था कि उनमें सिंगल्स स्टार बनने की सारी स्किल्स है।
इसके अलावा बिग ई भी बढ़िया स्टार है और उनमें साइज के साथ शानदार एजिलिटी है। ज़ेवियर वुड्स भी क्रूजर्वेट डिविजन या 205 लाइव में जाकर चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स : जॉन मोक्सली ने दी सुपरस्टार को धमकी , 2 टाइटल हुए डिफेंड