Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते ओमोस (Omos) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में मैच के लिए चुनौती दी। फैंस ये देखकर चौंक गए थे। फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। सभी को लगा था कि लैसनर का मुकाबला गुंथर (Gunther) के साथ होगा। खैर डेव मैल्टज़र ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ा अपडेट दिया है।
ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच को लेकर डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा,
ब्रॉक लैसनर vs ओमोस। इससे आप समझ गए होंगे लैसनर का मैच गुंथर के साथ ही प्लान नहीं किया गया था। कंपनी ने कुछ और भी सोचा था। पिछले दो या तीन हफ्तों में शायद इसमें बदलाव किया गया। अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में या तो ये मैच कंफर्म हो जाएगा या फिर कुछ और एंगल दिखाया जाएगा। ब्रॉक लैसनर के मेनिया प्रतिद्वंदी में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते Raw में पूरा एंगल क्लियर हो जाएगा।
WWE सुपरस्टार ओमोस की चुनौती का जवाब देने के लिए अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नज़र आएंगे। फैंस तो चाह रहे हैं कि लैसनर और ओमोस की बीच मैच ना हो। पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लैसनर का मुकाबला गुंथर के साथ होगा। WWE ने भी इस मैच को टीज किया था। खुद गुंथर भी इस मुकाबले को लेकर बहुत उत्साहित है। इस हफ्ते WWE ने फैंस को झटका दे दिया।
क्या WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की चुनौती स्वीकार करेंगे ओमोस?
कई दिग्गज तो अब ब्रॉक लैसनर की बुकिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ओमोस अभी उस लायक नहीं है कि वो लैसनर का सामना कर सकें। हांं अगर गुंथर को मौका मिलेगा तो फिर वो लैसनर को चुनौती दे सकते हैं। अब लैसनर अगले हफ्ते आकर क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। अगर उन्होंने चुनौती स्वीकार कर ली तो फिर मैच का ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा। ये फैंस बिल्कुल भी देखना नहीं चाहेंगे। अगर कुछ बदलाव हुआ तो फिर सभी को अच्छा लगेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।