WWE के हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी में अब कुछ ही घंटे बाकी है। Hell in a Cell के लिए WWE ने सिर्फ 5 मैच तय किये हैं और इसमें से 3 Hell in a Cell मैच रहने वाले हैं। रोमन रेंस और जे उसो के बीच सैल के अंदर 'आई क्विट' मैच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।साशा बैंक्स और बेली के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। जैफ हार्डी और इलायस के बीच एक सिंगल्स मैच होगा वहीं ओटिस का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट द मिज़ के खिलाफ दांव पर होगा। इस पीपीवी में मैच कम है और ऐसे वो इसे खास बनाना चाहेंगे। इस वजह से इन तरीकों से WWE सबको सरप्राइज कर सकता है।This storyline rules. Jey Uso has never looked cooler and more sympathetic and Roman is a great heel #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) October 17, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell प्रीव्यू: रोमन रेंस के मैच में मचेगा जबरदस्त बवाल, फैंस को मिलेगा चौंकाने वाला चैंपियन?Hell in a Cell में कुछ सुपरस्टार्स हील बनकर और कुछ बेबीफेस बनकर सबको चौंका सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो Hell in a Cell में बेबीफेस बन सकते हैं वहीं 2 जो विलन बन सकते हैं।5- जिमी उसो Hell in a Cell में हील बनकर अपने भाई जे उसो पर हमला करेंIf you disrespect the Head of the Table ... then you shouldn’t have a place at HIS table. Actions have consequences and I will make you understand. #HIAC #Smackdown #TribalChief pic.twitter.com/hnXZQKHCF3— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 24, 2020रोमन रेंस ने शर्त रखी है कि अगर जे उसो ने 'आई क्विट' बोल दिया तो उसोज़ और उनके परिवार को अनोआ'ई फैमिली से अलग कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर जे हारते हैं तो परिवार काफी ज्यादा निराश होगा।ऐसे में जिमी यहां अपने जुड़वां भाई को सरप्राइज करते हुए उनपर हमला कर सकते हैं। साथ ही वो हील बनने के साथ ही रोमन रेंस के साथ जुड़ सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो ये काफी बड़ा सरप्राइज होगा।ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell में रोमन रेंस VS जे उसो के मैच के 5 संभावित अंत