हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए WWE ने तयारी शुरू कर दी है। 2009 से इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत हुई थी जबकि Hell in a Cell मैच का आयोजन पहली बार 1997 में हुआ था। इस इवेंट में सिंगल्स और टैग टीम मैचों का आयोजन भी किया जाता है लेकिन मुख्य आकर्षण Hell in a Cell मैच रहता है।
इस इवेंट का आयोजन अक्टूबर के महीने में देखने को मिलता था लेकिन पिछले साल से WWE ने जून में ही इसका आयोजन करने का निर्णय लिया। हर साल इस प्रीमियम लाइव इवेंट में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ 2020 में हुए HIAC में हुआ था, जहां 6 मैच देखने को मिले थे। खैर, इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2020 में जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे:
- Hell in a Cell 2020 में रोमन रेंस ने जे उसो को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था
Hell in a Cell 2020 के मुख्य कार्ड की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के यादगार मुकाबले से देखने को मिली थी। WWE के इतिहास पहली बार Hell in a Cell मैच में "आई क्विट" की स्टिप्यूलेशन थी। जे उसो और रोमन रेंस के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा था। उनका मुकाबला 29 मिनट तक चला था और उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। रोमन रेंस ने खतरनाक रूप दिखाते हुए सभी हदों को पार कर दिया था।
मुकाबले के अंतिम समय में रोमन रेंस ने एक टॉप हील की तरह काम किया। उन्होंने रोने की एक्टिंग की और इसके बाद जिमी उसो को अपने गिलोटिन लॉक में फंसा लिया। अपने भाई को बचाने के लिए जे उसो ने मजबूरन "आई क्विट" बोला और रोमन रेंस को मैच में जीत मिली। मैच के बाद रोमन रेंस के पिता और अंकल ने आकर उनका सम्मान भी किया था। रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं।
- इलायस ने जैफ हार्डी को हराया था
इस मैच से कोई भी खुश नहीं था। मुकाबले में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिला। अंत में जैफ हार्डी ने इलायस पर उनका ही गिटार मार दिया। इस वजह से मुकाबले का अंत DQ से हो गया था और इलायस विजेता रहे थे। इलायस को इस जीत से अपने WWE करियर में ज्यादा फायदा नहीं मिला।
इलायस इस समय WWE में नजर नहीं रहे हैं और उनके भाई इजेक्यूल Raw में परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि केविन ओवेंस इस बात को साबित करने में लगे हुए हैं कि इजेक्यूल ही इलायस हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell में मुकाबला हो सकता है।
- द मिज़ ने ओटिस को हराया था
द मिज़ और ओटिस के बीच Hell in a Cell 2020 में एक यादगार मैच देखने को मिला था। ओटिस अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मुकाबले का अंत काफी ज्यादा शॉकिंग रहा था। टकर ने अपने टैग टीम साथी ओटिस को धोखा दे दिया था और मिज़ ने इसका फायदा उठाया।
वो ओटिस को हराकर नए मिस्टर Money in the Bank बन गए थे। द मिज इस समय किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वो मुस्तफा अली के खिलाफ जरूर यूएस चैंपियन थ्योरी की पूरी मदद कर रहे हैं।
- साशा बैंक्स ने बेली को हराया था
साशा बैंक्स और बेली के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों सुपरस्टार्स पहले काफी अच्छी दोस्त थीं लेकिन फिर बेली ने बैंक्स को धोखा दे दिया। इस वजह से पीपीवी में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में साशा बैंक्स ने जीत दर्ज की और वो नई विमेंस चैंपियन बन गई थीं। इस समय साशा बैंक्स और नेओमी विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। हालांकि पिछले हफ्ते वो Raw को बीच में छोड़कर चले जाने के कारण विवादों में रहीं।
- बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को हराया था
बॉबी लैश्ले और स्लैपजैक के बीच मैच की घोषणा पीपीवी के पहले तक नहीं हुई थी। प्री-शो के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में लैश्ले ने चुनौती को स्वीकारा और स्लैपजैक को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच मिल गया। बॉबी लैश्ले उस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम कर रहे थे।
यह मुकाबला काफी छोटा रहा। लगभग 4 मिनट में बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को हराया। बॉबी लैश्ले इस समय ओमोस और MVP के खिलाफ फिउड में शामिल हैं। आपको बता दें कि लैश्ले दो बार ओमोस को हरा चुके हैं।
- रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हराया था
Hell in a Cell 2020 के मेन इवेंट में धमाकेदार मैच का आयोजन किया गया था। ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन काफी समय से स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे थे। उनके बीच WWE ने Hell in a Cell मैच तय किया। रैंडी ऑर्टन का रिकॉर्ड इस मुकाबले में जबरदस्त था जबकि ड्रू मैकइंटायर को कभी जीत नहीं मिली थी।
दोनों का मुकाबला रोचक रहा और ऑर्टन ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर मैच में जीत हासिल की। साथ ही वो WWE चैंपियन बन गए थे। इस समय रैंडी ऑर्टन Raw ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं और रिडल के साथ टैग टीम में काम कर रहे हैं। दोनों की टैग टीम जोड़ी की हर एक फैन काफी प्रशंसा कर रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।