WWE हैल इन ए सैल का आयोजन सैन एंटोनियो को एटी एंड टी सैंटर में हुआ। शो की शुरुआत और अंत हैल इन ए सैल मैच के साथ हुआ। दोनों ही हैल इन ए सैल मैचों में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी।
हालांकि शो में कुछ गलतियां भी हुईं, जिन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। सबसे बड़ी गलती रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के टाइटल मैच के दौरान हुई।
बैकी लिंच और शार्लेट
WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शार्लेट का आमना-सामना हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में दमखम दिखाया, लेकिन इस दौरान कई सारी गलतियां भी देखने को मिली। बैकी ने शार्लेट को हराकर टाइटल अपने नाम किया।
नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मैच के दौरान एक छोटे से मूव को सफल बनाने में दोनों ही विमेंस रैसलर नाकाम रहीं और ये देखने में बहुत ही बेकार लग रहा था।
ARE pic.twitter.com/PSuzPc79Kr
— callum hopkin (@uncle_callum) September 17, 2018