WWE Hell in a Cell 2018: शो के दौरान हुई 3 बड़ी गलतियां

<p>

WWE हैल इन ए सैल का आयोजन सैन एंटोनियो को एटी एंड टी सैंटर में हुआ। शो की शुरुआत और अंत हैल इन ए सैल मैच के साथ हुआ। दोनों ही हैल इन ए सैल मैचों में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी।

Ad

हालांकि शो में कुछ गलतियां भी हुईं, जिन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। सबसे बड़ी गलती रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के टाइटल मैच के दौरान हुई।

बैकी लिंच और शार्लेट

WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और शार्लेट का आमना-सामना हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में दमखम दिखाया, लेकिन इस दौरान कई सारी गलतियां भी देखने को मिली। बैकी ने शार्लेट को हराकर टाइटल अपने नाम किया।

Ad

नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मैच के दौरान एक छोटे से मूव को सफल बनाने में दोनों ही विमेंस रैसलर नाकाम रहीं और ये देखने में बहुत ही बेकार लग रहा था।

ARE pic.twitter.com/PSuzPc79Kr
— callum hopkin (@uncle_callum) September 17, 2018

मिक फोली ने जल्दी-जल्दी 3 काउंट किए

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच में मिक फोली रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। इस टाइटल मैच की शुरुआत में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन को पिन करने की कोशिश की, इस दौरान फोली ने जल्दी-जल्दी से 3 काउंट कर दिए।

Ad

अपनी गलती का अहसास होने के बाद फोली ने स्ट्रोमैन को कहा कि अभी सिर्फ 2 ही काउंट किए गए हैं। कमेंटेटरों ने भी बताने की कोशिश की कि शायद फोली ने 3 काउंट कर दिए हैं। हालांकि इस गलती के बाद भी मैच जारी रहा।

Three count? pic.twitter.com/xHYJZN2ye2
— callum hopkin (@uncle_callum) September 17, 2018

विमेंस टाइटल मैच में किसकी गलती ?

रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी की टक्कर एलेक्सा ब्लिस के साथ हुई। एलेक्सा की मदद के लिए रिंग साइड पर एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स मौजूद थीं जबकि रोंडा की मदद के लिए नटालिया आई हुई थीं।

Ad

ये मैच उम्मीद से लंबा चला। मैच के दौरान रोंडा राउज़ी पर एलेक्सा ब्लिस ने अटैक करने के बारे में सोचा, तभी रोंडा ने उन्हें बाहर धकेल दिया। एलेक्सा को मिकी जेम्स और एलिसा के ऊपर गिरना था लेकिन ऐसा लगा कि मानों फॉक्स और जेम्स ने जबरदस्ती एलेक्सा को अपने ऊपर गिराया।

A botch during Alexa Bliss vs Ronda Rousey. pic.twitter.com/pX5SuAE3vJ
— callum hopkin (@uncle_callum) September 17, 2018

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications