मिक फोली ने जल्दी-जल्दी 3 काउंट किए
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच में मिक फोली रैफरी की भूमिका निभा रहे थे। इस टाइटल मैच की शुरुआत में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन को पिन करने की कोशिश की, इस दौरान फोली ने जल्दी-जल्दी से 3 काउंट कर दिए।
अपनी गलती का अहसास होने के बाद फोली ने स्ट्रोमैन को कहा कि अभी सिर्फ 2 ही काउंट किए गए हैं। कमेंटेटरों ने भी बताने की कोशिश की कि शायद फोली ने 3 काउंट कर दिए हैं। हालांकि इस गलती के बाद भी मैच जारी रहा।
Three count? pic.twitter.com/xHYJZN2ye2
— callum hopkin (@uncle_callum) September 17, 2018
Edited by Staff Editor