हैल इन ए सैल को ज्यादा कामयाब बनाने के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अंतिम पलों में काफी सारे मुकाबलों को कार्ड में शामिल किया। जैसे रैंडी ऑर्टन और अली का मैच, ओसी क्लब बनाम वाइकिंग रेडर्स -स्ट्रोमैन का मुकाबला। इसके अलवा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को मैच कार्ड में डाला गया था। ये भी पढ़ें-WWE Hell In A Cell रिजल्ट्स: 6 अक्टूबर, 2019WWE में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के हाथों में थी लेकिन हैल इन ए सैल में ये टाइटल बदल गया। हैल इन ए सैल में ब्लिस और क्रॉस का सामना कबुरी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) के खिलाफ हुआ। मुकाबला काफी अच्छा था साथ ही असुका को काफी लंबे समय बाद पुश मिला। मैच के दौरान असुका ने जीत दर्ज करने के लिए पूर्व जापानी रेसलर जैसा तरीका अपनाया। असुका ने एक तगड़े मैच का अंत हरे रंग का पानी डाल कर किया। जी, हां मुकाबले के अंतिम पलों में असुका ने निकी ब्रॉक के मुंह पर हारे रंह का पानी डाला और पिन करके जीत दर्ज की साथ ही टाइटल को जीता। GREEN MIST SEALS THE DEAL.@WWEAsuka & @KairiSaneWWE are the #KabukiWarriors, and they are your NEW WWE Women's #TagTeamChampions! #HIAC #WomensTagTitles pic.twitter.com/p4atIsUvKm— WWE (@WWE) October 7, 2019ये बिल्कुल वैसा ही नजारा था जैसे कि पूर्व WWE जाा सुपरस्टार ताजिरी किया करते थे। ताजिरी भी जीत के लिए मुंह से हरे रंग का पानी डालते थे जिससे विरोधी को कुछ दिखाई नहीं देता था और वो जीत दर्ज कर लेते थे। बिल्कुल उसी तरह रिकॉर्ड चैंपियन असुना ने भी वहीं तरीका अपना। असुका और कायरी सेन की इस बड़ी कामयाबी के बाद ट्विटर पर कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने उन्हेंन बधाई दी है। ये पहला मौका है जब जापानी जोड़ी ने टैग टीम का टाइटल जीता है। खैर, अब देखना होगी कि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को उनका टैग टीम टाइटल के लिए रीमैच कब मिलता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं