WWE Hell in a Cell 2022 की शुरुआत रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच के साथ हुई। यह एक जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और अंत में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने असुका को पिन करते हुए इस मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
बैकी लिंच, असुका और बियांका ब्लेयर ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। समय-समय पर तीनों सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा और साथ ही फैंस को कई जबरदस्त मूव्स भी देखने को मिले। असुका ने जहां एक साथ दोनों प्रतिद्वंदी को असुका लॉक दिया, तो बैकी लिंच ने भी मैनहैंडल स्लैम लगाया, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी।
मैच के अंतिम समय में बैकी लिंच ने असुका के ऊपर मैनहैंडल स्लैम लगाया और जब वो पिन करने गईं तभी बियांका ब्लेयर ने पहले बैकी लिंच को रिंग के बाहर भेजा और फिर असुका को पिन करते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बैकी लिंच नतीजे से काफी नाराज दिखाई दी, लेकिन बियांका ब्लेयर ने चालाकी दिखाई और अंत में नतीजा उनके पक्ष में ही गया।
बैकी लिंच ने बहुत बड़ा मौका बनाया था और वो चैंपियन बनने के काफी करीब भी आईं, लेकिन बियांका ब्लेयर की चालाकी के कारण उनका चैंपियन बनने का सपना टूट गया और उनके हाथ निराशा ही लगी।
WWE में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के लिए आगे क्या?
WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियन बनने के बाद यह दूसरा ही मौका था जब बियांका ब्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप को लाइव टीवी पर डिफेंड किया। इससे पहले उन्होंने Raw के एपिसोड में सोन्या डेविल के खिलाफ इसे डिफेंड किया था और जबरदस्त जीत भी दर्ज की।
इस मैच का अंत जिस तरह से हुआ उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE एक बार फिर इन सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकती है। हालांकि यह मुकाबला अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Money in the Bank में होगा या Raw के एपिसोड में यह अभी कहना मुश्किल है। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस की विनिंग स्ट्रीक देखने को मिल रही है और वो भी अपनी दावेदारी विमेंस चैंपियनशिप के लिए पेश करना चाहेंगीं।
बियांका ब्लेयर के अलावा असुका और बैकी लिंच को क्या बुकिंग मिलती है यह भी आने वाले Raw के एपिसोड के जरिए साफ होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।