WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट हैल इन ए सैल (Hell in a Cell 2022) होने वाला है। इस इवेंट के लिए बुकिंग की शुरुआत हो गई है और अभी तक कंपनी ने 4 जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। अभी तक एक Hell in a Cell मैच, एक सिंगल्स, एक ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच और 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच का ऐलान किया गया है।The Man@BeckyLynchWWEBecky with the big win! I’m making my come back baybeeeee! #RAW7238698Becky with the big win! I’m making my come back baybeeeee! #RAWHell in a Cell 2022 का आयोजन शिकागो में 5 जून (भारत में 6 जून) को होने वाला है। यह लगातार दूसरा साल है जब इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन जून में किया जा रहा है। इससे पहले ज्यादातर मौकों पर WWE इस इवेंट को अक्टूबर के आस-पास कराती रही है। हालांकि फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं।हालांकि फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर जरूर है कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस जरूर लगातार दूसरे साल इस इवेंट को मिस करने वाले हैं। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन द उसोज, आईसी चैंपियन रिकोशे और SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी अपनी चैंपियनशिप को Hell in a Cell में डिफेंड नहीं करने वाले हैं।कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, इजेक्यूल, बैकी लिंच, ऐज, लिव मॉर्गन, एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, रिया रिप्ली, बॉबी लैश्ले, ओमोस, बियांका ब्लेयर, MVP, डेमियन प्रीस्ट, थ्योरी, मुस्तफा अली, असुका, किंग कॉर्बिन और मैडकैप मॉस इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं।उम्मीद की जा सकती है कि इस इवेंट में कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस, ओमोस एवं MVP vs बॉबी लैश्ले और मैडकैप मॉस vs किंग कॉर्बिन की दुश्मनी समाप्त हो सकती है।Bobby Lashley@fightbobbyJune 5th. The two people I want to 𝐃𝐄𝐒𝐓𝐑𝐎𝐘 more than anyone. It ends in Chicago. #HIAC @WWE976120June 5th. The two people I want to 𝐃𝐄𝐒𝐓𝐑𝐎𝐘 more than anyone. It ends in Chicago. #HIAC @WWE https://t.co/aPPHWZxRGuWWE ने Hell in a Cell 2022 के लिए WWE ने कौन से मैचों का ऐलान किया?1- सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स (Hell in a Cell मैच)2- बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP (2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)3- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs असुका vs बैकी लिंच (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)4- केविन ओवेंस vs इजेक्यूल5- थ्योरी (चैंपियन) vs मुस्तफा अली (यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)6- फिन बैलर, एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन vs जजमेंट डे (ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली)7- किंग कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस (नो होल्ड्स बार्ड मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।