WWE Hell in a Cell 2022 में नो होल्ड्स बार्ड मैच में दो पूर्व दोस्त मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में मैडकैप मॉस ने हैप्पी कॉर्बिन को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। नो होल्ड्स बार्ड मैच होने की वजह से इस मैच में काफी खतरनाक एक्शन देखने को मिला और इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान एक-दूसरे को चोट पहुंचाने के लिए स्टील चेयर का जमकर इस्तेमाल किया।WWE@WWE@MadcapMoss #HIAC440110😲😲😲@MadcapMoss #HIAC https://t.co/92EAHoy677इस मैच के अंत में मैडकैप मॉस ने रिंग के कॉर्नर पर मौजूद स्टील स्टेप्स पर हैप्पी कॉर्बिन को अपना मूव देते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। मैडकैप मॉस यही नहीं रूके और इसके बाद मॉस ने कॉर्बिन की गर्दन को स्टील चेयर में फंसाकर उनपर स्टील स्टेप्स से हमला कर दिया। इस वजह से हैप्पी कॉर्बिन की हालत काफी खराब हो गई और मॉस ने कॉर्बिन को उसी हालत में पिन करते हुए मैच जीत लिया। बता दें, कुछ हफ्ते पहले हैप्पी कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस को कुछ इसी अंदाज में चोटिल किया था।WWE Hell in a Cell 2022 में हैप्पी कॉर्बिन की हालत हुई खराबWWE@WWEMADCAP MOSS WINS BIG AT #HIAC!@MadcapMoss @BaronCorbinWWE1001196MADCAP MOSS WINS BIG AT #HIAC!@MadcapMoss @BaronCorbinWWE https://t.co/jlSyU6r70jमैच के दौरान मैडकैप मॉस द्वारा हैप्पी कॉर्बिन के गर्दन पर हमला करने की वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद हैप्पी कॉर्बिन को अधमरी हालत में स्ट्रेचर के जरिए बैकस्टेज ले जाया गया था। यह देखना रोचक होगा कि हैप्पी कॉर्बिन इस इंजरी की वजह से कितने वक्त के लिए WWE टेलीविजन से दूर रहने वाले हैं।इसके अलावा इस बात पर भी निगाहें होंगी कि मैडकैप मॉस अब किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फिउड की शुरुआत करने वाले हैं या फिर वो हैप्पी कॉर्बिन की वापसी के बाद उनके साथ अपना फिउड जारी रखने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।