#2 बुरी: मेन इवेंट का अंत
Ad
Ad
जैसा कि हमने पहले बताया, ये मैच काफी अच्छा रहा था लेकिन इसका अंत इतना ख़ास नहीं था। फैंस अभी भी सोच में पड़े हुए हैं कि ब्रे वायट बनाम सैथ रॉलिंस का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन में कैसे हो सकता है क्योंकि हैल इन ए सैल मुक़ाबलों ने तो डिसक्वॉलिफिकेशन होता नहीं है। फैंस ने भी काफी उम्मीद की थी कि शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉलिंस गँवा देंगे लेकिन ऐसा भी होते हुए नजर नहीं आया।
इस शो से फैंस काफी निराश थे और इस वजह से लोग पीपीवी के बाद 'AEW ' का नाम बार बार ले रहे थे। इस शो का अंत अभी भी फैंस को पूरी तरह से समझ नहीं आया है। रॉलिंस और वायट ने हैल इन ए सैल में शानदार काम किया लेकिन WWE की गलती की वजह से सब बेकार लग रहा है।
Edited by PANKAJ JOSHI