#4 बुरी: रॉ के मुक़ाबलों को फिर से दिखाना
Ad
Ad
शो में हमें लेसी इवांस और नटालिया के बीच भी एक मैच देखने को मिला था जो पहले रॉ में भी दिख चुका था। दोनों रेसलर्स के बीच दुश्मनी चल रही है लेकिन इस दुश्मनी को ख़ास बनाने के लिए WWE ने कुछ नहीं किया है।
शो में हमें अगर एक ऐसा मुकाबला देखने को मिलता जिसे फैंस ने पहले कभी नहीं देखा तो काफी अच्छा होता। इसके अलावा अगर अपोलो क्रूज जैसे किसी रेसलर का इस्तेमाल भी शो में किया जा सकता था। वह शिंस्के नाकामुरा को इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दे सकते थे।
कॉर्बिन बनाम गेबल का मुकाबला भी ज्यादा खास नहीं था क्योंकि इसे भी फैंस ने पहले कई बार होते हुए देख लिया था। दोनों रेसलर्स के बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी है लेकिन इस दुश्मनी में ज्यादा फैंस ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI