WWE Hell in a Cell 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Seth Rollins and The Fiend met in the main event

इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) में हमें कई बड़े शोज देखने को मिले लेकिन ये नहीं कहा जा सकता है कि इससे फैंस पूरी तरह खुश थे। रॉ एक अच्छा शो था, NXT में हमें कुछ अच्छी चीजें दिखी और स्मैकडाउन को देखकर भी फैंस को अच्छा लगा और ये कहना गलत होगा कि ये शोज बेकार थे।

ये भी पढ़ें- WWE Hell In A Cell रिजल्ट्स: 6 अक्टूबर, 2019

हैल इन ए सैल इस हफ्ते का पहला ऐसा रेसलिंग शो होगा जिसने फैंस की उम्मीदों से कम परिणाम दिए। शो के शुरू होने से कुछ समय पहले तक तो WWE ने सिर्फ 4 मुक़ाबलों को बुक किया था। आखिरी समय पर कुछ और मुकाबले जोड़े गए थे जिनका बिल्ड-अप नहीं हुआ था। हैल इन ए सैल एक बेकार शो तो नहीं था लेकिन इस शो में अगर थोड़ा और ध्यान दिया जाता तो फैंस को काफी अच्छा महसूस होता।

आइये जानते हैं इस शो की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी: शो का मेन इवेंट, फिनिश को छोड़कर

ब्रे वायट बनाम सैथ रॉलिंस एक बड़ा मुकाबला था। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था और इससे फैंस को काफी सारी उम्मीदें थीं। शो में हमें ज्यादा कुछ खास नजर नहीं आया लेकिन फैंस को उम्मीद थी की शो का मेन इवेंट उन्हें निराश नहीं करेगा।

ये मैच काफी अच्छा था। इसमें हमें कई तरह के हथियार का इस्तेमाल होते हुए दिखा। इसके अलावा कई बार किक-आउट्स भी हुए। मैच काफी अच्छा चला रहा था लेकिन आखिर में सब बेकार बन गया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बुरी: मेन इवेंट का अंत

जैसा कि हमने पहले बताया, ये मैच काफी अच्छा रहा था लेकिन इसका अंत इतना ख़ास नहीं था। फैंस अभी भी सोच में पड़े हुए हैं कि ब्रे वायट बनाम सैथ रॉलिंस का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन में कैसे हो सकता है क्योंकि हैल इन ए सैल मुक़ाबलों ने तो डिसक्वॉलिफिकेशन होता नहीं है। फैंस ने भी काफी उम्मीद की थी कि शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉलिंस गँवा देंगे लेकिन ऐसा भी होते हुए नजर नहीं आया।

इस शो से फैंस काफी निराश थे और इस वजह से लोग पीपीवी के बाद 'AEW ' का नाम बार बार ले रहे थे। इस शो का अंत अभी भी फैंस को पूरी तरह से समझ नहीं आया है। रॉलिंस और वायट ने हैल इन ए सैल में शानदार काम किया लेकिन WWE की गलती की वजह से सब बेकार लग रहा है।

#3 अच्छी: असुका के ग्रीन मिस्ट (हरे रंग का पानी) का इस्तेमाल करना

असुका ने पिछले समय में वो सब खो दिया है जिससे उनका किरदार काफी अलग लगता था। रेसलमेनिया में शार्लेट के खिलाफ हारने के बाद से ही उनके किरदार में कई बदलाव किए गए हैं लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ है।

पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने हैल इन ए सैल में कैरी सेन के साथ मिलकर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। मैच अच्छा रहा और इसका अंत असुका ने अलग तरीके से किया। उन्होंने अपने मुँह से हरे रंग का पानी फेंका और जीत दर्ज की।

इस तरह से पूर्व WWE सुपरस्टार ताजिरी भी अपने विरोधी पर हमला करते थे। अब काबुकी वारियर्स नई चैंपियन बन गई हैं और इस वजह से हमें जल्द ही पेज की वापसी होते हुए भी दिख सकती है।

#4 बुरी: रॉ के मुक़ाबलों को फिर से दिखाना

शो में हमें लेसी इवांस और नटालिया के बीच भी एक मैच देखने को मिला था जो पहले रॉ में भी दिख चुका था। दोनों रेसलर्स के बीच दुश्मनी चल रही है लेकिन इस दुश्मनी को ख़ास बनाने के लिए WWE ने कुछ नहीं किया है।

शो में हमें अगर एक ऐसा मुकाबला देखने को मिलता जिसे फैंस ने पहले कभी नहीं देखा तो काफी अच्छा होता। इसके अलावा अगर अपोलो क्रूज जैसे किसी रेसलर का इस्तेमाल भी शो में किया जा सकता था। वह शिंस्के नाकामुरा को इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दे सकते थे।

कॉर्बिन बनाम गेबल का मुकाबला भी ज्यादा खास नहीं था क्योंकि इसे भी फैंस ने पहले कई बार होते हुए देख लिया था। दोनों रेसलर्स के बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी है लेकिन इस दुश्मनी में ज्यादा फैंस ध्यान नहीं दे रहे हैं।

#5 अच्छी: अली RKO से बच गए

रैंडी ऑर्टन का RKO हमेशा से ही फैंस का पसंदीदा मूव रहा है। वह इसका इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद जब भी RKO दिखता है तो फैंस खुश हो जाते हैं। हैल इन ए सैल में भी हमें एक शानदार RKO देखने को मिला लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि अली ने इससे अपने आप को बचा लिया था।

वह जानते थे कि जल्द ही ऑर्टन RKO देने वाले हैं और इस वजह से उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। जैसे ही पूर्व WWE चैंपियन ने अपना मूव लगाया, अली ने इसका बचाव कर लिया और वो भी एक शानदार अंदाज़ में। इस मुकाबले को बुक आखिरी समय पर किया गया था लेकिन इसके बावजूद इसमें हमें वो सब देखने को मिला जो एक अच्छे मैच में दिखना चाहिए।

#6 बुरी: शार्लेट को एक बार फिर से टाइटल दिया गया

शार्लेट को हमेशा से ही WWE में एक बड़ा पुश मिला है और ये बात फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने वही किया है जो उन्हें करना होता है। हैल इन ए सैल में शार्लेट का सामना बेली से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत दर्ज की और अब वो 10 बार विमेंस टाइटल जीतने वाली पहली रेसलर बन चुकी हैं। ये रिकॉर्ड काफी बड़ा है और इससे शार्लेट का नाम इतिहास के पन्नों में भी आ जाएगा लेकिन ऐसा हैल इन ए सैल के दौरान नहीं होता तो अच्छा होता।

बेली ने काफी समय बाद टाइटल जीता था और WWE उनका इस्तेमाल अच्छे से कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शो में शार्लेट ने एक और बार चैंपियनशिप को जीत लिया। WWE को पता है कि फैंस के खिलाफ जाना नुकसानदायक साबित हो सकता है लेकिन इसके बावजूद शो में ऐसा ही हुआ।

#7 अच्छी/बुरी: शो का शुरूआती मैच

बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स हैल इन ए सैल का सबसे अच्छा मुकाबला था। इस मैच में काफी सारा एक्शन देखने को मिला और इसका अंत भी शानदार तरीके से हुआ। लिंच ने अपने सबमिशन मूव का इस्तेमाल करके मुकाबले को जीत लिया। इस मैच में उनकी जीत भी तय थी क्योंकि वो WWE 2K20 के कवर पर थीं। लेकिन अगर इस मुकाबले में बैंक्स की जीत होती तो काफी अच्छा होगा। इस हार के बाद शायद ही कोई फैन उनके किरदार पर ज्यादा ध्यान देगा।

रोमन रेंस भी 2K20 के कवर पर हैं और इस वजह से उन्होंने भी शो में अपना मैच जीता। जो भी हो, हैल इन ए सैल एक अच्छा शो था जिसमें कई ऐसी चीज़ें हुई जो फैंस को पसंद नहीं आईं। उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार WWE अपनी गलती से कुछ सीखेगी क्योंकि आगे चलकर इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है।