#3 रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन बनाम एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर
Ad

रोमन रेंस के ऊपर अबतक जितने भी जानलेवा हमले हुए हैं उसके पीछे एरिक रोवन का हाथ था। लेकिन ये बात उनके साथी डेनियल ब्रायन को नहीं पता थी। इस वजह से दोनों रेसलर्स के बीच हालत बिगड़ गए और रोवन और ब्रायन अलग हो गए। हाल ही में ल्यूक हार्पर ने रिंग में अपनी वापसी की है और ब्लजिन ब्रदर्स को फिर से जोड़ दिया है।
Ad
WWE ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रेंस और ब्रायन का मैच रोवन और हार्पर के खिलाफ बुक कर दिया है। अबतक ब्लजिन ब्रदर्स को ताक़तवर दिखाया गया है लेकिन हैल इन ए सैल में शायद ऐसा ना हो। पूरी सम्भावना है कि शो में रेंस और ब्रायन अपना मुकाबला जीत जाएंगे।
नतीजा: रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की टीम को मिले एक बड़ी जीत
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने उनके भाई द रॉक के साथ मैच लड़ने को लेकर कही बड़ी बात
Edited by Ankit