WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इवेंट में कुछ धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखे गए, जिनसे WrestleMania 38 की स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई।स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में कुछ नई स्टोरीलाइंस के शुरू होने के संकेत भी मिले हैं। सैमी जेन, साशा बैंक्स और शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स जल्द ही WrestleMania 38 से पूर्व किसी नई फ्यूड में परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 नई दुश्मनियों के बारे में आपको बताएंगे जो इस हफ्ते SmackDown में शुरू होती दिखाई दी हैं।#)WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की टाइटल्स के लिए दुश्मनीWWE@WWEDominance personified.Acknowledge true greatness. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle8:11 AM · Feb 26, 20222417535Dominance personified.Acknowledge true greatness. ☝️#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/3bTr1dApYtरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन असल में SummerSlam 2021 में वापसी के बाद शुरू हुई थी। उनके बीच Crown Jewel 2021 में जबरदस्त मुकाबला भी लड़ा गया, जिसमें ट्राइबल चीफ विजयी रहे थे, मगर उसके बाद लैसनर WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए और धीरे-धीरे उनकी रेंस के साथ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की कोशिश चलती रही।Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट में द बीस्ट नए चैंपियन बने, लेकिन Royal Rumble 2022 में हार बैठे। अब Elimination Chamber 2022 में जीत दर्ज कर दोबारा चैंपियन बन गए हैं और Royal Rumble विजेता होने के चलते उन्होंने WrestleMania 38 में रोमन रेंस के साथ टाइटल vs टाइटल मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।WWE@WWE"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle8:28 AM · Feb 26, 20222128356"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/fxECb4DnhRअब उनकी वह इच्छा सच साबित हो गई है क्योंकि WrestleMania 38 में उनके बीच टाइटल vs टाइटल मैच बुक कर दिया गया है। इस हफ्ते SmackDown में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिससे आधिकारिक तौर पर इस टाइटल vs टाइटल फ्यूड की शुरुआत हुई है। आपको बता दें कि SmackDown से पूर्व WWE ने इस मैच के टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने की भी पुष्टि की है। यानी रेंस vs लैसनर मैच के परिणाम के बाद कंपनी के पास एक ही टॉप टाइटल रह जाएगा।