4 नई दुश्मनी जो WWE SmackDown में इस हफ्ते शुरू होते हुए दिखाई दी

WWE SmackDown में इस हफ्ते नई फ्यूड्स के शुरू होने के संकेत मिले
WWE SmackDown में इस हफ्ते नई फ्यूड्स के शुरू होने के संकेत मिले

#)शेमस और रिज हॉलैंड vs कोफी किंग्सटन और बिग ई

ज़ेवियर वुड्स की गैरमौजूदगी में कोफी किंग्सटन का साथ देने के लिए बिग ई आगे आए हैं और उनकी टीम को 'The New Day' की संज्ञा नहीं दी जा रही है। खैर बिग ई और कोफी की टीम की इस हफ्ते SmackDown में एक नई स्टोरीलाइन के शुरू होने के संकेत मिले।

SmackDown में कोफी और बिग ई की लोस लोथारियस पर जीत के बाद बैकस्टेज शेमस और रिज हॉलैंड, कोफी और बिग ई की बेइज्जती करते हुए नजर आए। WWE चैंपियनशिप हारने के बाद बिग ई को मजबूत नहीं दिखाया गया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस टैग टीम स्टोरीलाइन के जरिए वो अपना खोया हुआ मोमेंटम वापिस हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now