ट्विटर पर WWE का एक ऐसा रैसलर छाया हुआ है जिसने आज के ही दिन किसी टाइटल मैच में आखिरी बार ब्रॉक लैसनर को पिन कर अपना पहला टाइटल मैच जीता था।
स्वर्गीय एडी गुरेरो ने 2004 को हुए 'नो वे आउट' पे-पर-व्यू में तब के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी। एडी गुरेरो ने इसी साल 29 जनवरी 2004 को हुए 15 मेंस रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी और यहीं से खुद के लिए एक टाइटल शॉट पा लिया था। गुरेरो रॉयल रंबल जीतकर अगले पीपीवी के लिए मेन इवेंट बने और इसके बाद एडी गुरेरो और चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच एक नई फ्यूड की शुरुआत हुई।
15 फरवरी 2004 को हुए नो वे आउट पीपीवी में एडी गुरेरो ने लगभग 30 मिनिट चले मैच में ब्रॉक लैसनर को आश्चर्यजनक रूप से हरा दिया। इस बात से सभी दर्शक काफी हैरान थे की शारीरिक रूप से बेहतर होने के बाद भी ब्रॉक लैसनर कैसे हार गए?
एडी गुरेरो ने इस मैच में अपने पूरे करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दी थी, उनकी इस परफोर्मेंस को सभी WWE फैंस अब तक नहीं भूले होंगे। एडी गुरेरो ने इस मैच में ब्रॉक लैसनर को काफी परेशान कर दिया था और आखिर में जीत हासिल कर ही ली थी।
हालांकि इस मैच में गोल्डबर्ग ने एडी गुरेरो की कुछ सहायता कर दी थी। गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को काफी जोरदार स्पीयर मारा था जिससे ब्रॉक लैसनर चारों खाने चित हो गए थे।
इस मैच में हमें अब तक के WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन काउंटरों में से एक देखने को मिला था। लैसनर जब एडी गुरेरो को दूसरी F5 मारना चाहते थे तो एडी गुरेरो ने काउंटर करते हुए ब्रॉक लैसनर को ही DDT दे दी। इसके बाद एडी गुरेरो रिंग की टॉप रोप पर चढ़े और अपना सबसे भरोसेमंद मूव 'फ्रॉग स्प्लैश' ब्रॉक लैसनर को दे मारा। अब तक ब्रॉक की हालत काफी खराब हो चुकी थी और इसी समय एडी गुरेरो ने उन्हें पिन किया और आश्चर्यजनक रूप से इस मैच में जीत हासिल कर ली।
इस टाइटल के जीतने के तक़रीबन डेढ़ साल बाद 13 नवम्बर 2005 को एडी गुरेरो इस दुनिया से चल बसे लेकिन अपनी इस परफॉर्मेंस के कारण वे अब भी कई WWE फैंस के दिलों में जिन्दा हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं