WWE इतिहास में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (The Brothers of Destruction), डी-जेनरेशन एक्स (D-Generation X) और डड्ली बॉयज़ (Dudley Boyz) जैसे कई महान फैक्शंस रहे हैं। पिछले एक दशक के समय की बात की जाए तो द शील्ड (The Shield) सबसे बहुचर्चित टैग टीमों में से एक रही।द शील्ड मेंबर्स रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2012 में किया था। शुरुआत में उन्हें सीएम पंक (CM Punk) की मदद करते देखा गया और उसके उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स पर अटैक करना जारी रखा था।ये भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और उनकी हाइट कितनी है: रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियंस कितने लंबे हैं?धीरे-धीरे उन्हें एक टैग टीम के रूप में काफी सफलता मिलने लगी थी और द शील्ड के नाम पहली WWE टैग टीम चैंपियनशिप एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2013 पीपीवी में जुड़ी। टैग टीम के तौर पर उन्हें सफलता जरूर मिली, लेकिन टीम के पतन की शुरुआत तभी हो चुकी थी जब उन्होंने ट्रिपल एच (Triple H) के लिए काम करना शुरू किया था।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में देखे गए 5 सबसे बड़े धोखेWWE में सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा देकर द शील्ड को तोड़ा थाSeth Rollins betrayal on the Shield pic.twitter.com/noAr25DwcE— Avery (@Avery13536904) June 25, 2020साल 2013 के आखिरी कुछ महीनों में द शील्ड की दुश्मनी सीएम पंक से शुरू हुई, जिसका फायदा पंक ने रेंस, रॉलिंस और एम्ब्रोज़ के बीच फूट डालने के रूप में उठाया। इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद द शील्ड और द अथॉरिटी का एंगल आना बाकी था।द शील्ड के खिलाफ ट्रिपल एच को एवोल्यूशन में अपने साथी रहे रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता का साथ मिला। दोनों टीमों के बीच इस समय फ्यूड भी चली, शील्ड एक बार एवोल्यूशन को हरा चुकी थी मगर ट्रिपल एच ने इस स्टोरीलाइन को जारी रखने का आदेश दिया था। द अथॉरिटी को लीड कर रहे ट्रिपल एच का प्लान तब विफल हुआ जब बतिस्ता ने एवोल्यूशन को छोड़ने का फैसला लिया था।Seth Rollins betrayal of The Shield left me speechless. @WWE great storyline angle. Now Batista to become a face too ! Interesting times— Rafay Baakza (@rafayb7) June 3, 2014इस वजह से उन्हें द शील्ड को तोड़ने के लिए दूसरा प्लान बनाना पड़ा। दूसरा प्लान ये था कि ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को अपने ही टीम मेंबर्स को धोखा देने के लिए मना लिया था। इसलिए एक सैगमेंट के दौरान रॉलिंस ने पीछे से रेंस और एम्ब्रोज़ पर स्टील चेयर से बुरी तरह हमला करते हुए अधमरा कर दिया था। रॉलिंस आगे चलकर बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए और WWE चैंपियन भी बने।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो शादी से पहले ही माता-पिता बन गएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।