WWE: WWE ने 30 दिसंबर 2023 को इंगलवुड में Holiday Tour लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए धमाल मचाया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच मैच देखने को मिला।
इस शो में सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया और इसके अलावा किसी भी चैंपियन ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। रोमन रेंस के एक भाई ने जहां मौजूदा चैंपियन को शिकस्त दी, तो दो भाइयों को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सीएम पंक भी लड़ते हुए दिखाई दिए और उनका सामना कंपनी के सबसे बड़े हील से हुआ।
बैकी लिंच, कोडी रोड्स, सीएम पंक, जे उसो, केविन ओवेंस, एलए नाइट जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबलों को जीता। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Holiday Tour (30 दिसंबर) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
#) जिमी उसो और एलए नाइट के बीच स्टील केज देखने को मिला। मेगास्टार ने ब्लडलाइन मेंबर को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
#) बियांका ब्लेयर और बेली के बीच भी सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले को ब्लेयर ने जीता।
#) केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने ब्लडलाइन के सबसे अहम मेंबर को हराया।
#) जे उसो vs फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। रोमन रेंस के भाई ने यहां पर मौजूदा टैग टीम चैंपियन को करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
#) सीएम पंक ने WWE में वापसी के बाद दूसरा मुकाबला लड़ा और यहां उनका सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कंपनी के सबसे बड़े हील को हराया।
#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs LWO के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जीत एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड ने जीत दर्ज की।
#) सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। रॉलिंस ने इसमें जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापू्र्वक रिटेन किया।
#) बैकी लिंच ने सिंगल्स मुकाबले में ज़ोई स्टार्क को हराया।
#) कोफी किंग्सटन vs लुडविग काइजर के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें न्यू डे मेंबर ने इम्पीरियम मेंबर्स को मात दी।
#) कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने यहां पर जीत दर्ज की।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Holiday Tour के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)