WWE के मौजूद चैंपियन ने Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का किया ऐलान, WrestleMania 40 को लेकर भी किया बड़ा दावा 

..
मौजूदा आईसी चैंपियन हैं गुंथर
WWE सुपरस्टार गुंथर ने क्या ऐलान किया?

Royal Rumble: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने वापसी की थी। प्रोग्रामिंग में वापसी के साथ ही ऑस्ट्रियन स्टार ने आगामी रॉयल रंबल (Royal Rumble) में अपने प्लान के बारे में बताया है और बहुत बड़ा खुलासा किया है।

गुंथर जब से आईसी चैंपियन बने हैं तब से उन्होंने बहुत ही डॉमिनेंट प्रदर्शन से कई टॉप स्टार्स के खिलाफ सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड किया है। वो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक बने रहने वाले आईसी चैंपियन हैं। गुंथर के बीते कुछ टाइटल डिफेंस पर नज़र डाले तो उन्होंने शेमस, ड्रू मैकइंटायर द मिज़ जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को हराया है। कई लोगों का मानना है कि वो वर्ल्ड टाइटल के लिए तैयार हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से वो WWE प्रोग्रामिंग से दूर थे।

हालिया Raw के शो में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने वापसी करते हुए ऐलान किया कि वो आगामी मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे। रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने फैंस को याद दिलाया कि पिछले साल उन्होंने किस तरह नंबर एक पर एंट्री करते हुए आखिरी तक का सफर तय किया था। वो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक मैच का हिस्सा बने रहे थे। हालांकि, गुंथर को मैच के अंत में कोडी रोड्स ने ऐलिमिनेट कर दिया था। गुंथर ने दावा किया है कि वो इस साल Royal Rumble मैच को जीत कर WrestleMania को मेन इवेंट करेंगे।

WWE Royal Rumble 2024 में होंगे कुछ जबरदस्त मुकाबले

WWE Royal Rumble 27 जनवरी को फ्लोरिडा में आयोजित होने वाला है। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करेंगे। वहीं, यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस और लोगन पॉल का मुकाबला होगा। इसके अलावा शो में मेंस और विमेंस बैटल रॉयल भी होगा।

मेंस Royal Rumble मैच के लिए कोडी रोड्स, सीएम पंक, शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और गुंथर ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। वहीं विमेंस Royal Rumble मैच में बेली, नाया जैक्स, बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर ने भी अपनी एंट्री की पुष्टि कर दी है। अब देखना होगा कि कौन Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now