Brock Lesnar: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को उम्मीद है कि उन्हें एक दिन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच लड़ने का जरूर मौका मिलेगा। बता दें, गुंथर को आईसी चैंपियन बने हुए 250 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और वो 21वीं सदी के सबसे ज्यादा समय तक आईसी टाइटल होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। गुंथर हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर नज़र आए और इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ संभावित मैच के बारे में बात की।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleWWE teasing us with Gunther and Brock Lesnar.Deliver the goods or we riot #RoyalRumble5211WWE teasing us with Gunther and Brock Lesnar.Deliver the goods or we riot #RoyalRumble https://t.co/rTq0gkazHMगुंथर ने कहा-"मैंने पहले इस बारे में बात की है। यह मैच मैं अपने करियर में जरूर लड़ना चाहूंगा। और, इस बारे में काफी बातचीत हो रही है, खासकर ऑनलाइन। कुछ बार ऑनलाइन होने वाली चीज़ें असल जिंदगी में संभव नहीं हो पाती है। मुझे लगता है कि मुझे उनके (ब्रॉक लैसनर) साथ उस छोटे मोमेंट की जरूरत थी। लोग यह मैच देखना चाहते हैं।"गुंथर ने आगे कहा-"चीज़ें जिस तरह हुईं, उससे मैं काफी खुश हूं। मैंने पहले भी कहा है कि लोग मुझे कई बार एंड बॉस कैरेक्टर के रूप में पेश करते हैं। मेरे पास एक एंड बॉस है। मुझे लगता है कि वो ब्रॉक लैसनर हैं।"ब्रॉक लैसनर के पास WWE Elimination Chamber 2023 में बॉबी लैश्ले नाम की चुनौती होगीWWE Southeast Asia@WWESEAsia SIGNED, SEALED, AND DELIVERED. @BrockLesnar and @fightbobby will come face to face in a COLOSSAL Elimination Chamber showdown! Be part of a new chapter in the savage rivalry between The All Mighty and The Beast Incarnate on #WWEChamber!397✉️ SIGNED, SEALED, AND DELIVERED. @BrockLesnar and @fightbobby will come face to face in a COLOSSAL Elimination Chamber showdown! Be part of a new chapter in the savage rivalry between The All Mighty and The Beast Incarnate on #WWEChamber! https://t.co/q6dqskWfAWब्रॉक लैसनर फिलहाल बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर को Elimination Chamber 2023 में सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले का सामना करना है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहला मैच Royal Rumble 2022 में देखने को मिला था। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने रोमन रेंस की मदद से बीस्ट को हराया था।वहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दूसरा मैच Crown Jewel 2022 में देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर यह मैच जीत गए थे लेकिन इस मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि Elimination Chamber 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे तीसरे मैच में किसकी जीत होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।