Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) निश्चित ही कंपनी के इतिहास के महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2 दशक से भी ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी उनकी स्टार पावर और इन-रिंग स्किल में कोई कमी नहीं आई है। कई यंग जनरेशन स्टार्स बीस्ट के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। हाल ही में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के बारे में बात की हैं।
लगभग तीन साल NXT यूके और NXT में बिताने के बाद गुंथर ने अप्रैल 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने शेमस और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों के खिलाफ बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी को बहुत प्रभावित किया है। बता दें कि पूर्व NXT यूके चैंपियन को अभी तक मेन रोस्टर में कोई भी हरा नहीं पाया है।
गुंथर ने पूर्व WWE चैंपियन Brock Lesnar की तारीफों के बांधे पुल
Battleground Podcast, के साथ हुए इंटरव्यू में गुंथर ने बताया कि वो साल 2023 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं
"जी हाँ, बिल्कुल! यह मौका खुद को साबित करने का है और यह सोच भी बढ़िया है। जब मैंने रेसलिंग की शुरुआत की थी, तब मैं वापस जाकर ब्रॉक के मैच देखता था क्योंकि वो बहुत ही जबरदस्त होते थे। उनके जैसा कोई भी नहीं था और मुझे ऐसे ही कैरेक्टर पसंद आते थे।"
गुंथर ने आगे बात करते हुए कहा कि उनका मानना है कि 10 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इतिहास के महान सुपरस्टार्स में से एक हैं।
"वो हमेशा से ही एक महान रेसलर हैं। जब मैं अपने करियर में आगे बढ़ा था, तब मैं उनकी सोच और काम करने के तरीकों को समझ पा रहा था। मेरे हिसाब से वो उन टॉप स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने इतनी उपलब्धि हासिल की है। अगर मुझे उनके खिलाफ रिंग शेयर करने का मौका मिलता है, तब मैं इसे नहीं छोड़ने वाला हूँ। मैं खुद को साबित भी करना चाहता हूँ।"
निश्चित ही फैंस के लिए भी यह एक ड्रीम मैच होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर WWE कब ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच महा-मुकाबले को कब बुक करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।