WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का पुराना रूप देखने को मिला। उन्होंने SmackDown में पूरी तरह से बवाल मचाया और अंत में उन्हें यह बहुत ज्यादा महंगा पड़ा है। WWE ने कड़ा कदम उठाते हुए अनिश्चिकाल के लिए ब्रॉक लैसनर को कंपनी से सस्पेंड कर दिया है। WWE@WWE"Due to his actions tonight, I am indefinitely suspending @BrockLesnar."#SmackDown @ScrapDaddyAP5:58 AM · Oct 23, 20211913280"Due to his actions tonight, I am indefinitely suspending @BrockLesnar."#SmackDown @ScrapDaddyAP https://t.co/PqjYBqNSuZयूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने SmackDown की शुरुआत की और ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें रिंग में बुलाया। दरअसल Crown Jewel के बाद ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि वो जब वो SmackDown में वापसी करेंगे तो रोमन रेंस का बुरा हाल करेंगे। इसी वजह से रेंस ने लैसनर को रिंग में बुलाया। ब्रॉक लैसनर ने ना सिर्फ एंट्री करते हुए रोमन रेंस और द उसोज़ के ऊपर अटैक किया, बल्कि WWE ऑफिशियल्स भी उनके अटैक से नहीं बच पाए। ब्रॉक लैसनर ने सबसे पहले कैमरामैन पर अटैक किया और फिर उन्होंने WWE ऑफिशियल्स और रेफरी पर अटैक करते हुए उन्हें बुरी तरह पटक दिया। यहां तक कि कुछ सुपरस्टार्स भी लैसनर को रोकने आए, लेकिन बीस्ट ने उनके ऊपर भी अटैक किया। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने ब्रॉक लैसनर को किया सस्पेंड इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सुपरस्टार्स WWE ऑफिशियल्स या फिर रेफरी के ऊपर हाथ नहीं उठा सकते हैं। एडम पीयर्स ने भी इसी का हवाला देते हुए ब्रॉक लैसनर को सस्पेंड किया और कहा, "ब्रॉक लैसनर के एक्शन को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पूरे रोस्टर, ऑफिशियल्स और WWE यूनिवर्स को खतरे में डाला है। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया जाता है।"WWE@WWESuspended, you say? 😳#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP5:59 AM · Oct 23, 20212101383Suspended, you say? 😳#SmackDown @BrockLesnar @ScrapDaddyAP https://t.co/CsupwfpbCSहालांकि ब्रॉक लैसनर को एडम पीयर्स का यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने रिंग में WWE ऑफिशियल को कंफ्रंट किया। लैसनर ने पीयर्स से एक बार फिर उनके फैसले के बारे में पूछा और पीयर्स ने बताया कि उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। इसके बाद एडम पीयर्स भी ब्रॉक लैसनर के गुस्से से नहीं बच पाए और बीस्ट ने उन्हें बैक टू बैक दो F5 दे दिए। लैसनर ने फिर से पीयर्स से उनके फैसले के बारे में पूछा, लेकिन पीयर्स की हालत इतनी खराब हो रखी कि वो कुछ बोले की स्थिति में ही नहीं थे। WWE@WWEHow it started: How it went:#SmackDown6:03 AM · Oct 23, 20213265557How it started: How it went:#SmackDown https://t.co/eSUlCLmmGyब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है यह बात तो साफ है, लेकिन लैसनर के सस्पेंड होने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच दोबारा मैच कब देखने को मिलता है।