WWE के मेन रोस्टर में इस समय 3 भारतीय Superstars काम कर रहे हैं, जिनमें से 2 अभी स्मैकडाउन (SmackDown) और एक रॉ (Raw) रोस्टर का हिस्सा हैं। आपको याद दिला दें कि 2021 के ड्राफ्ट में जिंदर महल (Jinder Mahal) और शैंकी (Shanky) को ब्लू ब्रांड और वीर महान (Veer Mahaan) को WWE Raw में रखा गया था।
तभी से WWE, रेड ब्रांड के एपिसोड्स में वीर की वापसी के संकेत देती आ रही है। उनकी वापसी को अब इतना टीज़ किया जा चुका है कि वीर को टैग करते हुए लोग WWE को जबरदस्त तरीके से ट्रोल करने लगे हैं, मगर वीर ने आखिरकार अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ दी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने Raw में आने का जिक्र किया। उन्होंने वीडियो में कहा,
"आप सब मेरे Raw में आने का इंतज़ार कर रहे हैं। करोगे भी क्यों नहीं, आप हमारे अपने ही तो हैं। मैं माफी चाहता हूं, किसी कारण थोड़ा विलम्ब हो रहा है। मगर आप लोग निश्चिंत रहिए, मैं जल्द ही टीवी पर आऊंगा और सबसे पहले आपको उसकी जानकारी दूंगा।"
वीर ने भारत में कोरोना के नए वेरिएन्ट का जिक्र किया और लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा,
"अभी हमारे देश में कोरोनावायरस का नया वेरिएन्ट आया है और सरकार ने निर्देश भी जारी किए हैं। मेरा सभी से निवेदन है कि उन नियमों का अच्छे से पालन करें।"
#)WWE मेन इवेंट शोज़ में लगातार परफॉर्म कर रहे
वीर महान ने मेन रोस्टर पर अपना आखिरी मैच जिंदर महल और शैंकी के साथ टीम बनाकर लड़ा, जिसमें उन्हें जैफ हार्डी, मंसूर और अली की टीम पर जीत मिली थी। अब पिछले कई महीनों से उन्हें ऑन-स्क्रीन भी नहीं देखा गया है, मगर इस बीच उन्होंने WWE मेन इवेंट मैचों में जरूर भाग लिया है।
इन मैचों को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता और वीर को इस तरह के पहले मैच में जैक्सन राइकर के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन उसके बाद वो 4 मैचों में क्रमशः जॉन मॉरिसन, सेड्रिक एलेक्जेंडर, टी-बार और शैल्टन बैंजामिन को हरा चुके हैं। वीर महान की ये विनिंग स्ट्रीक दर्शा रही है कि वाकई में Raw में उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।