WWE Survivor Series 2023 से पहले मौजूदा चैंपियन ने विरोधी को दी चेतावनी, शानदार वीडियो को शेयर करते हुए फैंस का जीता दिल

Ujjaval
WWE Survivor Series में गुंथर की चैंपियनशिप दांव पर होगी
WWE Survivor Series में गुंथर की चैंपियनशिप दांव पर होगी

Gunther: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित दिख रहे हैं। इस शो में गुंथर (Gunther) इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। वो अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को दिग्गज सुपरस्टार द मिज़ (The Miz) के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इस बड़ी चुनौती से पहले गुंथर ने अपने विरोधी मिज़ समेत फैंस को एक अहम मैसेज दिया है।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शानदार वीडियो पोस्ट की, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वो चैंपियनशिप के साथ खुश होते हुए रिंग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यहां खुद को रिंग में डॉमिनेट करने वाला स्टार बताया। वो साफ तौर पर इस पोस्ट द्वारा द मिज़ को चेतावनी देते हुए खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा चैंपियन ने कैप्शन में लिखा,

"मैं रिंग का जनरल हूं"

आप नीचे गुंथर की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

द मिज़ ने WWE Raw के एक एपिसोड में फैटल 4 वे मैच जीता था और इसी के चलते वो गुंथर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने में सफल हुए थे। WWE ने बाद में Survivor Series के लिए यह मैच तय कर दिया।

WWE Survivor Series से पहले Gunther ने The Miz को लेकर दिया बड़ा बयान

WrestlingNews.co के स्टीव फॉल को इंटरव्यू देते हुए गुंथर ने द मिज़ पर निशाना साधा था। उन्होंने बताया कि मिज़ उन्हें कंपनी के सबसे खराब समय की प्रोग्रामिंग की याद दिलाते हैं। उन्होंने इसी बीच माना कि मिज़ काफी सफल रहे हैं और उनके खिलाफ लड़ना एक चैलेंज की तरह रहने वाला है। उन्होंने कहा,

"मुझे साल याद नहीं है लेकिन एक समय में इंटरनेट रेसलिंग फैंस को लग रहा था कि कंपनी की प्रोग्रामिंग खास नहीं है और वो शो का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। मुझे मिज़ हमेशा से उस एरा की याद दिलाते हैं। मुझे यही फीलिंग आती है। मेरे लिए यह (Survivor Series में मैच) एक बड़ा चैलेंज करने वाला है क्योंकि मैं एक तरह से WWE द्वारा बनाया गया सुपरस्टार नहीं हूं। दूसरी ओर हमारे पास द मिज़ हैं, जो एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं कि यह सिस्टम कितना प्रभावशाली और सफल है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now