कोरोना वायरस के चलते WWE की हालत भी काफी खराब चल रही है। इसी के चलते हाल ही में कई सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाल दिया गया है। इस लिस्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे। बजट ना होने के कारण कंपनी ने ये कदम उठाया है। रेसलवोट्स ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है। ट्विटर पर उन्होंने ये पोस्ट किया है। पोस्ट के मुताबिक WWE के अनुसार जो भी सुपरस्टार जाना चाहता हो वो जा सकता है।WrestleVotes ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जो भी सुपरस्टार WWE से जाना चाहता हो वो जा सकता है। हालांकि COVID-19 महामारी के दौरान शायद ही कोई ऐसा करे लेकिन अगर किसी रेसलर ने ऐसा किया तो संभव ही वो बहुत बड़ा फैसला होगा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेHearing from a few different sources that WWE is willing to grant a release to “just about anyone” who requests one. Basically if a talent wants out, they can go. Will be interesting to see if anyone REALLY does want out, especially during this uncertain time.— WrestleVotes (@WrestleVotes) April 28, 2020जब से कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है तब से WWE के सभी शो खाली एरीना में हो रहे हैं। जिस वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। रेसलमेनिया भी इस बार परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ था। जितना बिजनेस साल में इस शो से होता था वो इस बार नहीं हो पाया। आने वाले समय में और भी कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है। रूसेव, कार्ल एंडरसन, केन वैलासकेज, ल्यूक गैलोज जैसे बड़े सुपरस्टार्स को निकाल दिया गया है। इऩ सुपरस्टार्स का नाम देखकर सभी फैंस चौंक गए थे। रेसलवोट्स की रिपोर्ट में ये बड़ी खबर छापी गई है। WWE ने ये अब साफतौर पर कह दिया है कि जो जाना चाहता है वो जा सकता है। हालांकि इस समय अगर कोई सुपरस्टार खुद से ये निर्णय लेता है तो ये बड़ा फैसला उसके लिए होगा। इस समय रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड भी बिना फैंस के हो रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं