Matches WWE Will Be Running Supershow Summer Tour: WWE का जापान दौरा शुरू हो गया है। आने वाले कुछ दिनों में रोस्टर के टॉप स्टार्स वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि WWE ने पांच साल बाद इस कंट्री का दौरा किया है। खैर WWE 'SuperShow Summer Tour' में होने वाले कुछ बड़े मैचों के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।
जापान में WWE के तीन लाइव शो होंगे। कंपनी ने इसका ऐलान पहले कर दिया था। पहला शो, 25 जुलाई को ओसाका के एडियन एरीना में होगा। वहीं 26 और 27 जुलाई को बैक टू बैक शोज का आयोजन रयोगोकू एरीना में किया जाएगा।
WrestleVotes ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दौरे पर होने वाले कुछ मैचों का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में चार मैचों का विवरण दिया गया है। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और मिएको सातोमुरा का मुकाबला डैमैज कंट्रोल के साथ होगा। आपको बता दें सातोमुरा 506 दिन बाद कंपनी में अपना पहला मैच लड़ेंगी।
इसके अलावा गुंथर और रे मिस्टीरियो के बीच भी सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। केविन ओवेंस और एलए नाइट टैग टीम मुकाबले में ब्लडलाइन के टामा टोंगा और सोलो सिकोआ का सामना करेंगे।
WWE SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच होगा बड़ा मैच
SummerSlam 2024 का आयोजन 3 अगस्त को होगा। इससे पहले जापान की धरती पर स्टार्स का जलवा दिखेगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स अपने टाइटल को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इनकी राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है। सोलो ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोडी, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का बुरा हाल किया है।
गुंथर भी SummerSlam 2024 में एक्शन में नज़र आएंगे। डेमियन प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को उनके खिलाफ डिफेंड करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार गुंथर इस बार नए चैंपियन बन सकते हैं। समर की सबसे बड़ी पार्टी में इस बार नाइट के पास भी चैंपियन बनने का मौका होगा। लोगन पॉल उनके खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करेंगे।