WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी शानदार स्किल्स और कैरेक्टर के बलबूते अपना अलग फैनबेस तैयार किया है। मैनकाइंड (Mankind), ऐज (Edge) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) जैसे सुपरस्टार्स ने हार्डकोर रेसलिंग को एक नई परिभाषा दी है और खतरनाक मूव्स लगाने में इन रेसलर्स ने कभी हिचक नहीं दिखाई।केवल जैफ हार्डी की बात करें तो वो WWE के कई ऐतिहासिक लम्हों का हिस्सा रहे हैं। लैडर के ऊपर चढ़कर छलांग लगाने की बात हो या कई फुट ऊंचे स्टील केज के ऊपर से। WWE के अलावा उन्होंने TNA और ROH में काम करते हुए भी काफी सफलता हासिल की।किशोरावस्था में उन्होंने अपने प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और अब 40 से ज्यादा की उम्र में भी उनके मैचों में वही एनर्जी लेवल देखने को मिलता है। इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे, जब जैफ हार्डी ने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल कर अपने करियर को खतरे में डाला था।जैफ हार्डी ने WWE Raw में स्टील केज के ऊपर से लगाया लीप ऑफ फेथसाल 2007 में जैफ हार्डी की उमागा के साथ WWE आईसी टाइटल के लिए जबरदस्त फ्यूड चल रही थी। यह स्टोरीलाइन काफी लंबी चली और 2008 की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन भी इसमें शामिल हुए। साल 2008 के सबसे पहले Raw एपिसोड में हार्डी और उमागा का सामना एक स्टील-केज मैच में हुआ था।मैच में स्वैन्टन बॉम्ब लगाने के बाद हार्डी केज के ऊपर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी बाहर खड़े रैंडी ऑर्टन ने उनका रास्ता रोक लिया। हार्डी ऐसी स्थिति में आ फंसे थे, जहां उनके दोनों तरफ खाई थी। उस समय जो उन्होंने फैसला लिया, उसे देख सभी चौंक उठे थे।हार्डी ने स्टील केज के ऊपर खड़े होकर रिंग में खड़े उमागा पर लीप ऑफ फेथ लगाया। 15-20 फुट की ऊंचाई से लगाया गया यह मूव इसलिए भी खतरनाक रहा क्योंकि लैंडिंग में छोटी सी गलती हार्डी की रीढ़ और गर्दन की हड्डी को काफी क्षति पहुंचा सकती थी।