रैंडी ऑर्टन को 30 फुट की ऊंचाई से स्वैन्टन बॉम्ब लगाया
Ad
Ad
2008 के जनवरी महीने के शुरुआती Raw एपिसोड में उमागा के खिलाफ मैच से अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में जैफ हार्डी की भिड़ंत रैंडी ऑर्टन से हुई। मैच में ऑर्टन ने हार्डी को पंट किक लगाने की कोशिश की, लेकिन हार्डी उससे बच निकले इसलिए ऑर्टन एंट्रेंस रैम्प से नीचे जा गिरे।
तभी हार्डी करीब 30 फुट ऊंचे Raw के उस ढांचे के ऊपर चढ़ गए, जिसपर बड़ी स्क्रीन टिकी होती है। कुछ पल के लिए हार्डी के मन में भी छलांग लगाने को लेकर संकोच हुआ होगा, मगर जैसे ही उन्होंने स्वैन्टन बॉम्ब लगाया, तो एरीना में मौजूद क्राउड की आंखें फटी की फटी रह गई थीं।
Edited by Aakanksha