स्वैन्टन बॉम्ब के प्रभाव से लैडर के टूटकर 2 हिस्से हुए
Ad
Ad
जैफ हार्डी ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ WrestleMania 33 में WWE में वापसी की थी, जहां वो फैटल-4-वे टैग टीम लैडर मैच का हिस्सा रहे। इस मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के Raw टैग टीम टाइटल्स दांव पर लगे हुए थे, जिन्हें अंत में द हार्डी बॉयज़ ने जीतने में सफलता पाई।
मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जब सिजेरो और शेमस अलग-अलग लैडर्स पर पड़े हुए थे। तभी हार्डी ने दूसरी लैडर के ऊपर खड़े होकर दोनों सुपरस्टार्स पर खतरनाक तरीके से स्वैन्टन बॉम्ब लगाया। इस मूव का प्रभाव इतना था कि सिजेरो की लैडर के बीच में टूटने से 2 हिस्से हो गए थे।
Edited by Aakanksha