WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) को वर्तमान समय में दिग्गज का दर्जा प्राप्त हो चुका है। अगर सीना को इतिहास के सबसे महानतम WWE सुपरस्टार्स में से एक कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। बता दें, सीना अपने करियर के दौरान कई यादगार मैचों और सैगमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।
हाल ही में सीना SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। सीना अपने WWE करियर के दौरान कई हैरान करने वाले पलों का हिस्सा रह चुके हैं और इस आर्टिकल में हम सीना के करियर के ऐसे ही 10 हैरान कर देने वाले पलों का जिक्र करने वाले हैं।
WWE में जॉन सीना के हैरान कर देने वाले 10 पल
- जॉन सीना ने WrestleMania 35 में डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स कैरेक्टर में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और इस कैरेक्टर में वापसी के बाद सीना ने इलायस के सैगमेंट में दखल डाली थी। इस सैगमेंट के दौरान सीना ने अपने प्रोमो के जरिए इलायस की काफी बेइज्जती की थी और उनपर हमला भी कर दिया था।
- जॉन सीना ने साल 2006 में Raw के एक एपिसोड के दौरान ऐज के होटल रूम में घुसपैठ करते हुए उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही नहीं, सीना ने ऐज को टेबल पर रखे खाने को जबरदस्ती खिलाने की कोशिश की थी।
- साल 2005 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान उस वक्त के WWE चैंपियन जेबीएल ने सीना को अरेस्ट कराया था।
- साल 2012 में WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना ने विकी गुरेरो के सामने एजे ली को किस किया था और इसी दौरान डॉल्फ जिगलर ने वहां आकर सीना पर हमला कर दिया था।
- जॉन सीना ने SmackDown के एपिसोड के दौरान नए WWE चैंपियनशिप का अनावरण किया था।
- Money in the Bank 2021 में रोमन रेंस और ऐज के बीच हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद जॉन सीना ने वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। खुद रोमन रेंस, सीना की वापसी से हैरान रह गए थे।
- जॉन सीना ने Raw के एक एपिसोड के दौरान Survivor Series 2011 में आर ट्रुथ & द मिज के खिलाफ टैग टीम मैच के लिए द रॉक को अपना पार्टनर चुनकर सभी को हैरान कर दिया था।
- साल 2005 में Raw के एक एपिसोड के दौरान क्रिस जैरिको ने अपने गेस्ट को बाहर बुलाया जिन्हें कि ड्राफ्ट में Raw की तरफ से सबसे पहले चुना गया था। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जॉन सीना थे और सीना को एरीना में एंट्री करते हुए देखकर सभी हैरान रह गए थे।
- Raw के एक एपिसोड के दौरान वेड बैरेट के कहने पर जॉन सीना ने Nexus की टी-शर्ट पहनी थी। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर बैरेट पर हमला कर दिया था लेकिन जल्द ही ऑर्टन को सीना के हमले का शिकार होना पड़ा। इस वजह से बैरेट को लगा कि सीना उनकी टीम में हैं। हालांकि, सीना ने बैरेट पर भी हमला करते हुए उनकी गलतफहमी खत्म कर दी थी।
- WWE Royal Rumble 2008 में जॉन सीना ने 30वें नंबर पर एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था। बता दें, सीना की काफी लंबे समय बाद वापसी हुई थी और उनकी वापसी से फैंस के साथ-साथ ट्रिपल एच भी हैरान रह गए थे।