एक हफ्ते पहले रॉ में निकी बैला और ब्री बैला ने रोंडा राउजी पर हमला कर दिया था। इस हफ्ते फिर रोंडा राउजी ने रिंग में आकर इसका जवाब मांगा और चेतावनी दी। इस दौरान बैला ट्विंस भी मौजूद थी। लेकिन रोंडा राउजी ने इस दुश्मनी में कुछ पर्सनल भी जोड़ दिया है। रॉ में जब रोंडा राउजी ने जब निकी बैला के एक्स बॉयफ्रैंड जॉन सीना को लेकर बात कही तो निकी बैला ने चौंकाते हुए पीछे कदम कर लिए। हालांकि ये करीब चौथी बार हो चुका है लेकिन रोंडा राउजी ने इस बार पूरी पोल ही खोल कर रख सभी के सामने रख दी। बैला ट्विंस ने पिछले हफ्ते पीछे से रोंडा राउजी पर बुरी तरह अटैक कर दिया था। इसके बाद निकी बैला और रोंडा राउडी के बीच क्राउन ज्वैल में चैंपियनशिप मैच का एलान भी कर दिया गया है। रोंडा राउजी ने इसके बाद आकर इस सवाल का जवाब मांगा। निकी बैला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वो विमेंस डिवीजन में तुम्हें देखना नहीं चाहती है। और निकी और ब्री ने ही विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाया है। हम तुम्हें क्रेडिट नहीं लेने देंगे। दोनों के बीच इतनी बात हुई की फिर पर्सनल शुरू हो गए। रोंडा राउजी ने जॉन सीना के ऊपर जोड़ते हुए निकी बैला को करारा जवाब दिया। जॉन सीना के बैडरूम का दरवाजा निकी बैला के लिए हमेशा खुले रहेगा ये बात उन्होंने कह डाली। इसके बाद ट्वीटर पर काफी सारे रिएक्शन फैंस के इसके ऊपर आए थे। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने ये कहा कि ये जो प्रोमो था ये रोंंडा राउजी ने खुद लिखा था। रोंडा राउजी ने ही पूरा सैगमेंट लिथा था। पहले से लेकर अंतिम तक पूरा हाथ उनका ही था। इसके बाद wwe यूनिवर्स ने ठीक उसी तरह के रिएक्शन दिए जैसे वो चाहती थी। "THE ONLY DOOR YOU EVER KNOCKED DOWN WAS THE DOOR TO JOHN CENA'S BEDROOM... and he eventually threw you out of that exact same door" - Ronda Rousey strikes again #RAW pic.twitter.com/7ytosPeaYX— GIF Skull (@GIFSkull) October 16, 2018रोंडा राउजी को कंपनी ने काफी पुश दिया है। और उनके ऊपर इतना भरोसा किया है कि उन्हें प्रोमो लिखने के लिए भी दिया जाता है। पॉल हेमन के साथ काफी क्लोज रोंडा राउजी ने पिछले कुछ महीनों से काम किया है।