WWE इतिहास में कई ऐसे स्टोरीलाइन देखने को मिली है जहां दो सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन भाई के रूप में दिखाई दिए थे और इसके अलावा कई बार असल जिंदगी के भाइयों के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल चुका है। WWE में द अंडरटेकर और केन ऐसे ही सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने एकदूसरे के दुश्मन के रूप में अपने रिश्ते की शुरुआत करने के बाद ऑन-स्क्रीन भाई के किरदार में दिखे थे।
ये भी पढ़ें: 3 मैच जो WWE TLC पीपीवी में होने चाहिए और 3 जो नहीं होने चाहिए
द अंडरटेकर ने हमेशा से ही केन को सपोर्ट किया है और वह कैमरे के पीछे केन के बड़े भाई के रूप में पेश आए हैं। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप रिंग के बाहर भी जारी रहा और असल जिंदगी में अच्छे रिश्ते होने के कारण ही ये दोनों सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन साथ मिलकर कई बेहतरीन स्टोरीलाइंस दे पाए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 मौके का जिक्र करने वाले हैं जब द अंडरटेकर और केन असल जिंदगी में भाई की तरह पेश आए।
6- द अंडरटेकर ने WWE में केन का करियर बर्बाद होने से बचाया
ग्लेन जैकब्स केन के रूप में WWE में परफॉर्म करने से पहले कंपनी में संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान ही द अंडरटेकर ने उनका टैलेंट पहचाना और वह केन को उनका करियर तबाह करते हुए नही देख सकते थे। इसके बाद द अंडरटेकर ने मैच के बाद बैकस्टेज केन को आत्मविश्वास दिलाया कि वह WWE में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें, केन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि फिनोम के उस सुझाव के बाद उनके करियर में बड़ा बदलाव आया था।
5- द अंडरटेकर ने केन के WWE स्टोरीलाइन के दौरान काफी मदद की
जब से केन ने डेब्यू किया था तो द अंडरटेकर ने यह बात पक्की की कि क्रिएटिव टीम के पास केन के लिए सही स्टोरीलाइन हो। इसके अलावा जब फिनोम, केन के स्टोरीलाइन का नही भी होते थे फिर भी वह इस बात का ख्याल रखते थे कि केन को ऐसी स्टोरीलाइन मिले जो उनके कैरेक्टर के साथ न्याय कर सके।