WWE King and Queen of the Ring में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच को लेकर हुई चौंकाने वाली प्रेडिक्शन, जानिए फैंस को मिलेगा नया चैंपियन?

क्या WWE King and Queen of the Ring में बैकी लिंच के टाइटल रन का होगा अंत?
क्या WWE King and Queen of the Ring में बैकी लिंच के टाइटल रन का होगा अंत?

WWE: बैकी लिंच (Becky Lynch) WWE में मौजूदा समय में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं। उनकी इस वक्त लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच King and Queen of the Ring इवेंट में टाइटल मैच होने जा रहा है। अब हॉल ऑफ फेमर ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

देखा जाए तो लिव ने हाल ही में Raw के एक एपिसोड में नाया जैक्स को हराया था। यही कारण है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है और वो बैकी लिंच को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की क्षमता रखती हैं। बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Wrestling Time Machine पर होस्ट माइक डेविस से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं इसे ऐसा करूंगा जैसा कि मुहम्मद अली करते। यह आसान काम होगा, बैकी लिंच के लिए मैच। मैंने अभी उन्हें अपने दिमाग में सुना। मुझे लगता है कि बैकी लिंच जीतकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहेंगी।"

जब हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग से यही सवाल किया गया तो उन्होंने भी कहा कि बैकी लिंच मैच जीतकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहेंगी। अब यह देखना रोचक होगा कि बैकी सऊदी अरब में होने वाले King and Queen of the Ring में दिग्गजों द्वारा किए गए दावे को सही ठहरा पाती हैं या नहीं।

youtube-cover

रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन की जमकर तारीफ की

रेसलिंग दिग्गज कोनन ने हाल ही में Keepin' it 100 पर बात करते हुए WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन की जमकर तारीफ की। उन्हें लिव का मौजूदा रन काफी पसंद आ रहा है। कोनन ने मॉर्गन की तारीफ करते हुए कहा,

"जब वो चैंपियन थीं तो मुझे प्रभावित नहीं कर पाई थीं। मुझे लगता है कि वो चैंपियन के रूप में अच्छा काम नहीं कर पाईं और उन्हें काफी जल्दी टाइटल दे दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लिव मॉर्गन को क्रेजी गिमिक दिया जो कि मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। लिव का मौजूदा कैरेक्टर काफी एंटरटेनिंग है। वो काफी कॉन्फिडेंट हैं और माइक पर अच्छी हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications