#2 गेबल अपने एंगल लॉक से कॉर्बिन को टैपआउट करने पर मजबूर करते हैं
गेबल ने जब एंगल लॉक की मदद से शेन को हराया था तो डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए बधाई दी थी। एक तरफ जहाँ बैरन कॉर्बिन हील होने की वजह से नापसंद किए जाते हैं तो वहीँ चैड को काफी पसंद किया जाता है। अगर ये अपनी फिनिशिंग मूव की मदद से मैच जीत जाते हैं तो उससे ना सिर्फ इनके किरदार को फायदा मिलेगा बल्कि वो किंग ऑफ द रिंग के भी सही हकदार होंगे।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी को लेकर ट्रिश स्ट्रेटस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई
#1 कॉर्बिन बेइमानी से जीतते हैं
कॉर्बिन एक हील हैं और उनका किरदार काफी अच्छा है। अगर वो बेईमानी करके जीत दर्ज करते हैं तो उससे उनको फायदा मिलेगा। वैसे भी वो काफी हिट हैं, लेकिन बेईमानी से उनके किरदार को फायदा मिलेगा।
Edited by Ankit