कर्ट एंगल 15 से भी अधिक सालों से WWE और इंपैक्ट रैसलिंग जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं। 2017 के बाद उन्होंने एक बार फिर WWE में अपनी वापसी की, जिसके बाद उन्होंने कुछ मुकाबलों में रैसलिंग भी की और एक बार फिर वह हमें WWE के आगामी पे-पर-व्यू रैसलमेनिया में देखने को मिल सकते हैं।
WWE के अलावा कर्ट एंगल फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं, यहीं नहीं समय-समय पर कर्ट एंगल फेसबुक में लाइव सेशन कर अपने फैन द्वारा पूछे गए जवाब के उत्तर भी देते हैं। हाल ही में हुई उनकी फेसबुक लाइव के दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए, जिसके उत्तर उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिए।
कर्ट एंगल से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी WWE सुपरस्टार के चेहरे में पंच लगाया है? तब कर्ट एंगल का यह कहना था, '' हां, मुझे देखने दो ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, शेन मैकमैहन, और समोआ जो। मैंने कुछ ही रैसलर को पंच लगाया है और मेरे पंच थोड़े कठोर हो सकते हैं। एक बार जब मैंने ब्रॉक लैसनर के चेहरे पर पंच मारा तो ब्रॉक लैसनर ने मुझसे कहा, क्या मुझे तुम्हें पैसे या कुछ और देना बाकी है? ''
WWE में अपनी वापसी करने के बाद से ही कर्ट एंगल ने सर्वाइवर सीरीज, रैसलमेनिया और रॉयल रंबल में हिस्सा लिया है और अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शकों का मन जीत लिया। अब देखना दिलचस्प होगा, कि इस रैसलमेनिया उनका मुकाबला किस रैसलर के खिलाफ होने वाला है? और क्या वह मुकाबला कर्ट एंगल का अंतिम मुकाबला होगा। वहीं ये भी माना जा रहा है कि कर्ट एंगल का ये साल WWE में आखिरी साल होग क्योंकि रैसलमेनिया के बाद वो अलविदा बोल देंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं