WWE कई दशकों से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बना रहा है और यहां कुछ ऐसे Superstars रहे, जिनके काम को दुनिया हमेशा याद रखेगी। द अंडरटेकर (The Undertaker), हल्क होगन (Hulk Hogan) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) समेत अन्य कई दिग्गज सुपरस्टार्स के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।WWE में हर दौर में कुछ रेसलर्स कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक होने की भूमिका अदा करते आए हैं। उसी तरह 'पीजी एरा' में सीएम पंक कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे। पंक अभी AEW में काम कर रहे हैं, लेकिन आज भी समय-समय पर सीएम पंक! सीएम पंक के चैंट सुनने को मिलते रहे हैं।Rasslin' History 101@WrestlingIsKingCM Punk,making his entrance before his(to date) his final wrestling match,the 2014 Royal Rumble match12:55 PM · May 24, 20206112CM Punk,making his entrance before his(to date) his final wrestling match,the 2014 Royal Rumble match https://t.co/V8ln4QT2sEपंक की गिनती महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है और विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में उनका आखिरी मैच Royal Rumble 2014 रहा। पंक के शानदार करियर को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE में उन्हें हराने वाले आखिरी 4 सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)WWE दिग्गज द अंडरटेकरRingside News@ringsidenews_4 years ago today. IMO one of the most underrated matches of all time. CM Punk V The Undertaker [WrestleMania 29].3:42 AM · Apr 7, 20174741324 years ago today. IMO one of the most underrated matches of all time. CM Punk V The Undertaker [WrestleMania 29]. https://t.co/CSPX6iStPnसाल 2013 के मार्च महीने में द अंडरटेकर ने वापसी की और अन्य सुपरस्टार्स के सामने उनकी WrestleMania स्ट्रीक का अंत करने के लिए ओपन चैलेंज रखा। सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, बिग शो और शेमस ने द डैड मैन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। Raw के एक एपिसोड में पंक vs ऑर्टन vs बिग शो vs शेमस मैच लड़ा गया, जिसमें पंक विजयी रहे।WrestleMania 29 के लिए पंक को अंडरटेकर के खिलाफ मैच मिल चुका था, जो एक्शन से भरपूर साबित हुआ। इस मैच में पॉल हेमन भी सीएम पंक के साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहे, जिन्होंने अपने साथी को जीत प्राप्त करने के कई प्रयास किए। मगर 20 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस मैच के अंत में अंडरटेकर ने टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाने के बाद पंक को पिन किया। इस जीत के साथ उनकी WrestleMania स्ट्रीक 21-0 मैचों की हो गई थी।