"मेरा पैर टूट गया"- WWE दिग्गज ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को दी बहुत ही बुरी खबर, इंजरी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट

Ujjaval
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने चोट को लेकर दिया अपडेट
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने चोट को लेकर दिया अपडेट

AJ Styles: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में फैंस को एक बड़ी खबर दी है। दरअसल, उन्होंने थोड़े समय पहले ट्विटर पर ऐलान करते हुए बताया कि उन्हें थोड़े समय तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ेगा। यह स्टाइल्स के फैंस के लिए सही मायने में काफी ज्यादा बुरी और शॉकिंग खबर है।

WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने अपनी चोट को लेकर दिया अहम अपडेट

एजे स्टाइल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परिस्थिति को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है। उन्हें ठीक होने के लिए थोड़े लंबे समय के ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने इसी बीच फैंस को भी धन्यवाद बोला। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,

"मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूँ कि मैं ठीक हूँ। मैं टखने की चोट से जूझ रहा हूँ। इसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं है और ठीक होने के लिए बस थोड़ा समय चाहिए। यह सबसे लंबा समय होगा, जब मैं रिंग से दूर रहूंगा। सभी को प्रार्थना करने और ठीक होने की विश करने के लिए धन्यवाद।"

यह रहा एजे स्टाइल्स का अपनी चोट को लेकर ट्वीट:

हॉलिडे टूर हाउस शो के दौरान एजे स्टाइल्स को एंकल (टखने) में चोट आ गई। दरअसल, वो एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा थे और उनका सामना जजमेंट डे से देखने को मिला था। इस मुकाबले के बीच में ही उन्हें चोट लगी और फिर उन्हें बीच मुकाबले से बैकस्टेज ले जाया गया। रेफरी ने 'X' साइन दिखाकर यह संकेत दिए कि चोट स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है बल्कि उन्हें सही में दिक्कतें आई हैं।

एजे स्टाइल्स का एक्शन से दूर होना निराशाजनक चीज़ है। उनकी जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। स्टाइल्स अगर ब्रेक पर चले जाएंगे, तो OC संघर्ष कर सकता है। ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और मिया यिम को अब जजमेंट डे से स्टाइल्स के बिना लड़ना होगा। देखना होगा कि एजे की वापसी कब तक देखने को मिलती है।

AJ Styles getting injured at a live show wasn’t how I wanted to end 2022🤦🏽‍♂️🤦🏽‍♂️ https://t.co/EH3WAMhvrt

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment