Jim Cornette on John Cena vs Cody Rhodes: WWE फैंस रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना (John Cena) को कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए देखने वाले हैं। इस मुकाबले से पहले इसके बिल्डअप की स्टोरीलाइन को लेकर एक दिग्गज ने अपने विचार रखे हैं। उन्होंने जो बयान दिया है वह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आखिरकार कंपनी ने इनके बीच में कोई भी लड़ाई या हाथापाई अबतक टीवी पर क्यों नहीं दिखाई है।
जिम कॉर्नेट WWE दिग्गज हैं और अक्सर Jim Cornette's Drive Thru नाम के पॉडकास्ट में रेसलिंग से जुड़ी चीजों पर विचार रखते हैं। उन्होंने इसके हालिया एपिसोड में बताया कि कंपनी शायद जॉन सीना और कोडी रोड्स को एक दूसरे के साथ फिजिकली किसी रूप में शामिल नहीं करना चाहती थी। उनके मुताबिक क्रिएटिव टीम यह चाहती थी कि यह दोनों शब्दों से एक दूसरे पर Raw में प्रहार करते रहें ताकि उन्हें फैन रिएक्शन प्राप्त हो सकें। कॉर्नेट ने कहा कि यह काफी जल्दी है जब दोनों रेसलर्स एक दूसरे के साथ एक्शन करना शुरू कर दें। जिम ने कहा
"वह यह स्वीकार कर रहे हैं कि WrestleMania में अभी कई दिन बचे हैं। इस वजह से हमें अभी फिजिकल नहीं होना है। इसके साथ ही वह माइंड गेम्स खेल रहे हैं। वह इसको और निचोड़ रहे हैं, और क्यों? उन्हें इसकी क्या जरूरत थी? अगर यह AEW होता, तो हां उन्होंने एक दूसरे पर टनल से बाहर आते समय ही हमला किया होता, और उन्होंने पूरी बिल्डिंग में 15 मिनट तक ब्रॉल किया होता। उन्हें अभी इसकी जरूरत नहीं है। उन्हें इतनी जल्दी इसकी कोई जरूरत नहीं है।"
आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:
WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच हुआ था जबरदस्त सैगमेंट
Raw के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच प्रोमो देखने को मिला था। जॉन ने अपने अंदाज में फैंस से बात की, और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने उनका सैगमेंट रोका था। उसके बाद शब्दों के जरिए उन्होंने अपनी स्टोरीलाइन को बिल्ड करने का प्रयास किया था। चैंपियन ने कहा था कि जॉन सीना को खाली हाथ लौटना होगा। रोड्स और सीना 31 मार्च 2025 को होने वाले शो में भी आमने सामने होंगे।