Cody Rhodes Challenges John Cena: WWE Raw में इस हफ्ते एक बार फिर जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। सीना ने कोडी के एरीना में एंट्री से पहले प्रोमो देते हुए क्राउड की धज्जियां उड़ा दी थी। इसके बाद रोड्स एरीना में एंट्री करते हुए फैंस का सपोर्ट करने आ गए। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने सीनेशन लीडर को ललकारते हुए उन्हें खुली चुनौती दे दी। बता दें, जॉन सीना ने WrestleMania में WWE चैंपियनशिप जीतकर इसे घर ले जाने का दावा किया था।
कोडी रोड्स ने रिंग में आते ही सीना से पूछा कि क्या वो क्राउड से टाइटल लेना चाहते हैं। कोडी ने आगे कहा कि जॉन को पहले उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करनी होगी। रोड्स ने यह भी कहा कि सीनेशन लीडर ने क्राउड के बारे में भला-बुरा कहकर बड़ी गलती कर दी है। यही नहीं, कोडी रोड्स ने अपना टाइटल रिंग में फेंकते हुए जॉन सीना को इसे लेने के लिए कहा।
कोडी फाइट के लिए तैयार थे और सीना ने भी चैंपियनशिप लेने के संकेत दिए। हालांकि, इसके बाद सीनेशन लीडर पीछे हट गए। कोडी रोड्स ने जॉन सीना को वापस आने के लिए ललकारा। कोडी ने यह भी कहा कि सीना के टाइटल हासिल करने की सनक उन लोगों के इसे रखने के अधिकार से बढ़कर नहीं है। इसके साथ ही रोड्स ने हुंकार भरते हुए कहा कि जॉन ना केवल WrestleMania बल्कि WWE से भी खाली हाथ जाने वाले हैं।
WWE Raw में अगले हफ्ते एक बार फिर होगा जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना
पिछले दो हफ्तों से Raw में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच प्रोमो सैगमेंट देखने को मिल रहा है। जॉन और कोडी अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में भी मौजूद रहने वाले हैं। देखा जाए तो रोड्स और सीना ने अभी तक WrestleMania 41 में होने वाले अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप करने के लिए केवल प्रोमो का सहारा लिया है। उम्मीद है कि जॉन सीना और कोडी रोड्स अगले हफ्ते Raw में आमना-सामना होने पर ब्रॉल करते हुए राइवलरी को अगले स्तर पर ले जाएंगे।