WWE Raw Results (24 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw में रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ा धमाकेदार ऐलान हुआ। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) ने फैंस की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी धमकी दी। वहीं, मेन इवेंट में हुए बड़े चैंपियनशिप मैच में जमकर बवाल मचा। इन सब चीजों के अलावा भी रेड ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw (24 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- जॉन सीना ने प्रोमो देते हुए एक बार फिर फैंस की बेइज्जती की और पिछले हफ्ते बच्चे को भला-बुरा कहने का भी जिक्र किया। सीना ने उस बच्चे से जुड़ा मीम देखने के लिए फैंस पर तंज कसते हुए उन लोगों को बुरा बताया। जॉन ने कहा कि वो अपने करियर के दौरान फैंस की परीक्षा लेते हुए आए हैं और उनकी तुलना उन चूहों से कर दी जिनपर एक्सपेरिमेंट किया जाता है। सीनेशन लीडर ने इस चीज का भी जिक्र किया कि कैसे उनके 2005 में स्पिनर WWE चैंपियनशिप बेल्ट लाने पर फैंस ने उनपर तंज कसा था। जॉन सीना ने रेसलिंग को खराब करने की बड़ी धमकी दी और कहा कि वो WWE WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर लोगों को रिक फ्लेयर को भूलने पर मजबूर कर देंगे और केवल उनका नाम रहेगा।
साथ ही, सीना ने टाइटल के साथ रिटायर होने की धमकी देते हुए इसे अपने साथ घर ले जाने का दावा किया ताकि WWE में टॉय बेल्ट रह जाए। जॉन ने यह भी कहा कि वो आखिरी असली WWE चैंपियन रहेंगे। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने आकर फैंस का सपोर्ट किया और जॉन सीना को उनसे टाइटल लेने के लिए ललकारा। उन्होंने चैंपियनशिप रिंग में फेंक दी और ऐसा लगा कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होगा लेकिन जॉन वहां से चले गए। कोडी ने दावा किया कि सीना WrestleMania और WWE से भी खाली हाथ जाने वाले हैं।
- जे उसो ने अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर का सामना किया। मुकाबले में हील स्टार्स ने द उसोज़ को टक्कर देते हुए उनके लिए चुनौती जरूर पेश की। हालांकि, अंत में द उसोज़ ने थ्योरी को 1D मूव देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद गुंथर ने आकर जे उसो से ब्रॉल किया लेकिन जब जिमी उसो स्टील चेयर लेकर आए तो रिंग जनरल पीछे हट गए।
- बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो ने लिव मॉर्गन द्वारा पूछे जाने पर कहा कि फिन बैलर उनसे नाराज हैं। वहीं, कार्लिटो ने आईसी चैंपियनशिप के पीेछे जाने को लेकर बात की।
- रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली ने एल ग्रांडे अमेरिकानो का वीडियो देखने के बाद उनके चैड गेबल होने का दावा किया। जल्द ही, चैड ने आकर कहा कि वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं है और ली को अमेरिकानो से फाइट करने का सुझाव दिया।
- लायरा वैल्किरिया ने राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। राकेल ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके लायरा पर दबदबा बनाने की कोशिश की और उन्हें लिव मॉर्गन की मदद भी मिली। हालांकि, अंत में लायरा ने राकेल को रोलअप के जरिए पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद रॉड्रिगेज़-मॉर्गन ने वैल्किरिया पर अटैक किया तो बेली वहां बेबीफेस स्टार की मदद के लिए आ गईं। इसके बाद रोल मॉडल ने विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर रिंग को खाली कर दिया।
- जिमी उसो ने बैकस्टेज जे उसो को पुराने रूप में आने को कहा। इसके बाद जिमी ने गुंथर को कंफ्रंट करके अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया। रिंग जनरल तैयार हो गए और जे का जिक्र करके उनपर तंज कसा। इसके बाद बिग जिम ने इम्पीरियम लीडर को थप्पड़ लगा दिया।
- एडम पीयर्स ने WrestleMania में रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करने से इंकार कर दिया। हालांकि, रिप्ली किसी भी हाल में चैंपियनशिप रीमैच चाहती थीं और उनकी बियांका ब्लेयर से बहस भी देखने को मिली। इसके बाद एडम ने अगले हफ्ते Raw में रिया को इयो स्काई के खिलाफ टाइटल मैच देने का फैसला किया। जल्द ही, मामी का बियांका-इयो के साथ ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान ब्लेयर का पलड़ा भारी रहा।
- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैकस्टेज पेंटा को जजमेंट डे में शामिल होने का ऑफर दिया।
- न्यू डे ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से WrestleMania में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी। पीयर्स ने उन्हें मैच जीतकर टाइटल मुकाबले का दावेदार बनने को कहा।
- बियांका ब्लेयर अगले हफ्ते रिया रिप्ली vs इयो स्काई का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक होने से खुश नहीं थीं और उन्होंने एडम पीयर्स के पास जाकर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद एडम ने बियांका को रिया vs इयो मैच का गेस्ट रेफरी बना दिया।
- एल ग्रांडे अमेरिकानो का ड्रैगन ली के खिलाफ मैच देखने को मिला। अमेरिकानो ने मुकाबले में ड्रैगन के खिलाफ शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। ली भी अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दिए। अंत में एल ग्रांडे ने ड्रैगन ली का मास्क निकालने के बाद उन्हें एंकल लॉक में जकड़ते हुए मैच जीत लिया।
- सीएम पंक ने प्रोमो देते हुए Royal Rumble और Elimination Chamber मैच नहीं जीत पाने का जिक्र किया। पंक ने इस बारे में भी बात कि कैसे सैथ रॉलिंस उनकी वापसी से नाखुश हैं और वो चीजों को पर्सनल लेते हैं। सीएम ने यह दावा किया कि रोमन रेंस को पता है कि उनके वाइजमैन केवल उनके नहीं हैं इसलिए उन्होंने भी चीजों को पर्सनल लेना शुरू कर दिया है। सीएम पंक ने इस हफ्ते WWE SmackDown में रोमन और सैथ के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का ऐलान करते हुए कहा कि यह उन्हें उनके सपने के करीब ले जा सकती है। दिग्गज ने रेंस-रॉलिंस के उन्हें एक-दूसरे की मदद के बिना नहीं हराने का भी जिक्र किया। इसके साथ ही सीएम पंक ने दावा किया कि वो रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस को बिजनेस में लाने वाले शख्स थे और वो ही उन्हें इससे बाहर करेंगे।
- ब्रॉन ब्रेकर ने WWE Raw के मेन इवेंट में पेंटा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। ब्रॉन और पेंटा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ब्रेकर अंत में पूर्व AEW सुपरस्टार को स्पीयर देना चाहते थे लेकिन जजमेंट डे ने दखल देते हुए उनका ध्यान भटकाया। जल्द ही, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉन ब्रेकर पर अटैक करते हुए मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा दिया। मुकाबले के बाद फिन बैलर भी ब्रॉन पर हमले में शामिल हो गए। डॉमिनिक चाहते थे कि पेंटा भी ब्रॉन पर अटैक करें। हालांकि, पूर्व AEW सुपरस्टार ने मिस्टीरियो पर ही हमला कर दिया। इसके बाद फिन ने पेंटा पर भी अटैक करते हुए उनकी हालत खराब की।