Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw रिजल्ट्स हाइलाइट्स, 24 मार्च 2025: John Cena ने फैंस की उड़ाई धज्जियां, दिग्गज ने Roman Reigns को दी धमकी, वर्ल्ड चैंपियन पर जड़ा गया खतरनाक थप्पड़

WWE Raw रिजल्ट्स हाइलाइट्स, 24 मार्च 2025: John Cena ने फैंस की उड़ाई धज्जियां, दिग्गज ने Roman Reigns को दी धमकी, वर्ल्ड चैंपियन पर जड़ा गया खतरनाक थप्पड़

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMar 25, 2025 08:18 IST

WWE Raw में John Cena ने फैंस की बेइज्जती की, Roman Reigns को दी दिग्गज ने चेतावनी

topic-thumbnail

03:58 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे।

03:55 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw हाइलाइट्स

- जॉन सीना और कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। 
- जे उसो और जिमी उसो ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को हराया। गुंथर ने मैच के बाद आकर पहले जिमी और फिर जे पर अटैक किया। 
- लायरा वैल्किरिया ने राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप रिटेन की। बेली ने बाद में आकर लायरा को राकेल और लिव मॉर्गन के अटैक से बचाया। 
- रिया रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड टाइटल रीमैच का ऐलान अगले हफ्ते के लिए हुआ। रिया, बियांका ब्लेयर और इयो स्काई का ब्रॉल हुआ। 
- एल ग्रांडे अमेरिकानो ने इन-रिंग डेब्यू पर ड्रैगन ली को हराया। अमेरिकानो असल में चैड गेबल हैं। 
- सीएम पंक ने SmackDown के अगले एपिसोड के लिए WrestleMania मैच से जुड़ी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का ऐलान किया। 
- ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा का आईसी टाइटल मैच DQ से खत्म हुआ। मैच के बाद पेंटा ने जजमेंट डे में शामिल होने का ऑफर ठुकराया। जजमेंट डे ने पेंटा और ब्रेकर की हालत खराब की। 

03:54 (IST)25 MAR 2025

डॉमिनिक मिस्टीरियो, ब्रॉन ब्रेकर पर अटैक कर रहे हैं। ब्रेकर ने वापसी की लेकिन फिन बैलर ने आकर उनपर स्टील चेयर से अटैक कर दिया। डॉमिनिक अब चेयर से ब्रेकर पर अटैक कर रहे हैं। उन्होंने पेंटा को चेयर दी और ब्रॉन पर हमला करने के लिए कहा। पेंटा ने डॉमिनिक को चेयर देने के बाद उनपर सुपरकिक लगाई। फिन बैलर, डॉमिनिक से खुश नहीं हैं। उन्होंने पेंटा को धराशाई किया और ब्रॉन को रिंग के बाहर किया। बैलर ने पेंटा को टॉप रोप से कू डी ग्रा दिया। 

इसी के साथ Raw का अंत हुआ। 

03:52 (IST)25 MAR 2025

ब्रॉन ब्रेकर का पलड़ा भारी है लेकिन पेंटा ने सुपरकिक लगाकर वापसी की। पेंटा ने ब्रॉन को बैकस्टेबर दिया। चैंपियन ने पेंटा को घुटनों पर पटक दिया। पेंटा ने ब्रॉन पर किक लगाई और उन्हें टॉप रोप से हरिकेनराना दिया। पूर्व AEW स्टार ने ब्रेकर पर डाइव लगाई। डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो रिंगसाइड पर मौजूद हैं। पेंटा ने चैंपियन को मेक्सिकन डिस्ट्रॉयर दिया और पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। ब्रेकर ने चैलेंजर पर फ्रैंकिनस्टाइनर दिया। वो स्पीयर लगाने की तैयारी में थे लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेफरी का ध्यान खींचा। कार्लिटो ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर दिया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दिया और ब्रॉन पर अटैक किया। रेफरी ने मैच का DQ से अंत किया।

नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की DQ से जीत हुई 

03:46 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

पेंटा ने लूचाडोर मूव्स का उपयोग करके ब्रॉन ब्रेकर को एप्रन पर भेजा। वो स्प्रिंगबोर्ड मूव लगाने गए लेकिन सफल नहीं हुए। ब्रेकर ने पेंटा को अनाउंसर्स टेबल पर क्लोथ्सलाइन द्वारा पटक दिया। 

03:37 (IST)25 MAR 2025

ब्रॉन ब्रेकर ने प्रोमो कट करते हुए पेंटा को हराकर चैंपियनशिप रिटेन रखने का दावा किया। 

03:32 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- जॉन सीना और कोडी रोड्स फेस टू फेस आएंगे। 
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच) - बियांका ब्लेयर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहेंगी। 
- लोगन पॉल, एजे स्टाइल्स को कॉलआउट करेंगे। 
- गुंथर vs जिमी उसो 

03:31 (IST)25 MAR 2025

सीएम पंक: मेरे लिए यह बिजनेस है। SmackDown के अगले एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। मैं इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं देखना चाहता हूं कि यह कॉन्ट्रैक्ट मुझे मेरे सपने के करीब लेकर जा पाता है, या नहीं। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस, मैं आपसे लंदन में मिलूंगा। एक बात बता दूं कि आप दोनों ने कभी मुझे एक-दूसरे की मदद के बिना नहीं हराया है। मैं अंत में यही बोलूंगा कि मैं आपको इस बिजनेस में लेकर आया था और मैं आपको इससे बाहर करने का इंतजार नहीं कर सकता। 

03:27 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में सीएम पंक का प्रोमो सैगमेंट

सीएम पंक:
मैं यहां आकर बहुत खुश हूं लेकिन मेरा मूड अच्छा नहीं है। मैं थोड़ा गुस्सा हूं। मैं पिछले कुछ दिनों से सही तरह नहीं सोया हूं। इसका कारण WrestleMania में मेरी जगह पर सवाल था। मैं जो चाहता हूं, मुझे वो नहीं मिल रहा है, या शायद मुझे मिल रहा है। मैं Royal Rumble नहीं जीत पाया। मुझे Elimination Chamber जीतना था लेकिन सैथ रॉलिंस की बच्चों वाली हरकत के चलते मेरी हार हुई। मुझे वो नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। उन दो लोगों के लिए यह पर्सनल होगा लेकिन मेरे लिए यह बिजनेस है। सैथ रॉलिंस चीजों को पर्सनल लेते हैं। वो मेरे वापस आने के बाद से खुश नहीं हैं। अच्छी बात यह है कि रोमन रेंस चीजों को पर्सनल ले रहे हैं। उनके वाइजमैन सिर्फ उनके ही वाइजमैन नहीं हैं। 

03:14 (IST)25 MAR 2025

ड्रैगन ली ने एल ग्रांडे अमेरिकानो को टॉप रोप से डबल स्टॉम्प दिया। रिंग में ली और ग्रांडे एक-दूसरे पर चॉप लगा रहे हैं। ड्रैगन ने अमेरिकानो पर जर्मन सुपलेक्स और सुपरकिक लगाई। एल ग्रांडे ने रिंग कॉर्नर पर LWO मेंबर को बैकबॉडी ड्रॉप दिया। ड्रैगन ने पावरबॉम्ब लगाया और पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। ली टॉप रोप स्टॉम्प देने गए लेकिन अमेरिकानो ने ली का मास्क निकाल दिया। ड्रैगन अपना मुंह ढकने की कोशिश कर रहे हैं। एल ग्रांडे अमेरिकानो ने ली को एंकल लॉक में फंसाया। ड्रैगन ने मजबूरन टैपआउट किया।

नतीजा: एल ग्रांडे अमेरिकानो की जीत हुई 

03:06 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में एल ग्रांडे अमेरिकानो vs ड्रैगन ली

एल ग्रांडे अमेरिकानो असल में चैड गेबल की तरह नज़र आ रहे हैं। ड्रैगन ली ने अमेरिकानो को रिंग के बाहर करने के बाद उनपर डाइव लगाई। एल ग्रांडे ने ड्रैगन को एप्रन से नीचे सुपलेक्स दे दिया। 

03:04 (IST)25 MAR 2025

बैकस्टेज डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा को जजमेंट डे में शामिल होने का ऑफर दिया। इसी बीच मिस्टीरियो ने संकेत दिए कि वो पेंटा को आईसी चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।

न्यू डे ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से WrestleMania में टैग टीम टाइटल मैच की मांग की। पीयर्स ने बताया कि वो सीधा मौका नहीं देंगे। न्यू डे को चांस कमाना होगा। न्यू डे के जाने के बाद बियांका ब्लेयर वहां आईं। पीयर्स ने कहा कि रिया रिप्ली और इयो स्काई के विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच की स्पेशल गेस्ट रेफरी ब्लेयर रहेंगी। 

02:55 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में एडम पीयर्स का सैगमेंट

एडम पीयर्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ रिंग में हैं। उन्होंने बताया कि रिया रिप्ली ने भले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया लेकिन विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा नहीं हैं। बियांका ब्लेयर और इयो स्काई के बीच ही मैच होगा। पीयर्स ने बताया कि रिप्ली चैंपियनशिप रीमैच चाहती हैं। 

विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने दखल दिया और बियांका ब्लेयर भी बाद में आ गईं। ब्लेयर ने बताया कि WrestleMania में उन्होंने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतकर जगह बनाई है। उनके अनुसार रिया रिप्ली इस विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में जुड़ने की हकदार नहीं हैं। 

रिया रिप्ली का दखल हुआ। रिप्ली ने कहा कि उन्हें WrestleMania से फर्क नहीं पड़ता लेकिन वो अपनी चैंपियनशिप वापस लेना चाहती हैं। रिया ने रीमैच की मांग की। ब्लेयर ने WrestleMania के बाद रीमैच का प्रस्ताव रखा, जब वो चैंपियन बनी होंगी। रिप्ली और ब्लेयर के बीच बहस हो रही है। उन्होंने एक बार फिर इयो स्काई को धक्का दिया। एडम ने उन्हें शांत किया। उन्होंने अगले हफ्ते के लिए रिया vs स्काई का विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच बुक किया। विजेता ब्लेयर से WrestleMania में लड़ेगा। तीनों के बीच ब्रॉल हो रहा है। उन्होंने शानदार मूव्स का उपयोग किया। अंत में ब्लेयर ने स्काई को रिंगसाइड पर मौजूद रिया रिप्ली पर KOD दिया। 

02:48 (IST)25 MAR 2025

बैकस्टेज जे उसो बेहद निराश दिखाई दिए। जिमी उसो ने उन्हें मोटिवेट किया और बताया कि वो राइट हैंड मैन वर्जन वाले जे उसो को देखना चाहते हैं। जे के जाने के बाद जिमी उसो की मुलाकात गुंथर से हुई। जिमी ने गुंथर से अगले हफ्ते लड़ने की इच्छा जाहिर की। गुंथर मान गए। जिमी ने गुंथर पर खतरनाक थप्पड़ जड़ दिया और चले गए। 

02:35 (IST)25 MAR 2025

राकेल रॉड्रिगेज़ ने लायरा वैल्किरिया पर स्लैम लगाया और पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। लायरा ने वापसी की और राकेल पर टॉप रोप लेग ड्रॉप लगाया। जजमेंट डे मेंबर ने वापसी करके चैंपियन पर एल्बो ड्रॉप लगाया। वैल्किरिया ने चैलेंजर पर डीडीटी लगाया और पिन करने गईं लेकिन लिव मॉर्गन ने अपनी दोस्त का पैर रोप्स पर रख दिया। लायरा ने लिव पर ड्रॉपकिक लगाई। राकेल ने फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन वैल्किरिया ने रोलअप से पिन किया।

नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई 

मैच के बाद लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने लायरा पर अटैक किया। बेली ने आकर वैल्किरिया को हील स्टार्स के अटैक से बचाया। 

02:27 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)

राकेल रॉड्रिगेज़ ने ताकत दिखाते हुए लायरा वैल्किरिया को धक्का दिया और उन्हें रिंग कॉर्नर में भेजा। राकेल ने उनपर वार किया। लायरा ने वापसी करके राकेल को रिंग के बाहर जाने पर मजबूर किया। वो ड्रॉपकिक लगाने गईं लेकिन राकेल ने उन्हें रोका। लायरा ने रॉड्रिगेज़ को अनाउंसर्स टेबल पर धकेला। चैंपियन टॉप रोप मूव लगाने गईं लेकिन जजमेंट डे मेंबर ने उनपर बिग बूट लगाया। 

02:23 (IST)25 MAR 2025

एल ग्रांडे अमेरिकानो का वीडियो पैकेज देखने को मिला। 

बैकस्टेज रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली ने यह वीडियो देखकर बोला कि एल ग्रांडे अमेरिकानो असल में चैड गेबल ही हैं। गेबल वहां आए और बताया कि वो ड्रैगन ली से लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें बुखार है। गेबल ने इसी बीच ड्रैगन ली को एल ग्रांडे अमेरिकानो से लड़ने के लिए कहा। 

02:19 (IST)25 MAR 2025

बैकस्टेज राकेल रॉड्रिगेज़ ने नई विमेंस आईसी चैंपियन बनने का दावा किया। 

02:12 (IST)25 MAR 2025

रोमन रेंस के भाई जिमी उसो ने बहुत समय संघर्ष करने के बाद जे उसो को टैग दिया। जे ने ऑस्टिन थ्योरी पर क्लोथ्सलाइन और किक लगाई। उन्होंने हिप अटैक दिया और किक देने के बाद पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। जे ने जिमी को टैग दिया। उन्होंने पॉपअप समोअन ड्रॉप लगाया। जे को टैग मिला और उन्होने ग्रेसन पर स्पीयर लगाया। उसोज़ ने ऑस्टिन को 1D दिया और जे ने पिन किया।

नतीजा: जे उसो और जिमी उसो की जीत हुई 

मैच के बाद गुंथर ने आकर जिमी उसो को रिंग के बाहर खींचा। जे उसो से अब उनका ब्रॉल हो रहा है। जे स्पीयर लगाने वाले थे लेकिन स्लिप हो गए। गुंथर ने फायदा उठाकर जे पर कोहनी से वार किया। जिमी उसो आए और वैसे ही गुंथर रिंग के बाहर चले गए। 

02:06 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में जे उसो और जिमी उसो vs ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर

जे उसो और ऑस्टिन थ्योरी मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जे उसो ने दबदबा बनाया और हील स्टार्स को रिंग के बाहर किया। जिमी उसो को टैग मिला और उन्होंने ग्रेसन वॉलर-ऑस्टिन थ्योरी पर डाइव लगाई। ए टाउन डाउन अंडर ने आखिर मोमेंटम हासिल किया और वो जिमी के खिलाफ डॉमिनेट कर रहे हैं। 

01:54 (IST)25 MAR 2025

कोडी रोड्स ने उन्हें रोका। जॉन दोबारा रिंग की ओर बढ़ रहे हैं। रोड्स ब्रॉल के लिए तैयार हैं लेकिन सीना दोबारा बैकस्टेज जा रहे हैं। रोड्स ने माइक हाथ में लिया और बताया कि चैंपियन इस समय रिंग में हैं। अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा किया कि सीना WrestleMania से इसी तरह भागेंगे और अपने करियर से भी। 

01:51 (IST)25 MAR 2025

जॉन सीना: WrestleMania में मैं 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दूंगा। मैं आप लोगों को रिक फ्लेयर का नाम भूलने पर मजबूर कर दूंगा। आप सिर्फ जॉन सीना का नाम लेंगे। इससे बुरा यह होगा कि मैं यह चैंपियनशिप जीतने के बाद रिटायर हो जाऊंगा। मैं इसे अपने घर लेकर चला जाऊंगा। इसके बाद आपको एक नया टॉय बनाना होगा। मैं WWE का आखिरी असली चैंपियन रहूंगा। बदला सबसे अच्छी चीज होती है। मैं आपको यह देखने पर फोर्स करूंगा। आपका ट्रेडिशन और अन्य चीजें खराब हो जाएंगी। आप इसके बारे में कुछ नहीं कर पाएंगे।

जॉन सीना ने फैंस की धज्जियां उड़ा दी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने दखल दिया।

कोडी रोड्स: आपने क्या कहा? आप चैंपियनशिप को फैंस से दूर ले जाएंगे? आप पहले इसे मुझसे लेकर बताइए। पिछले हफ्ते मैंने पुराने और नए जॉन सीना के बारे में बात की। आप साफ तौर पर गुस्से में हैं। आप सबसे डेंजर बन गए हैं लेकिन आपने गलती कर दी है। मैंने इस चैंपियनशिप को एक बार होल्ड करने के लिए काफी मेहनत की है। आप बोल रहे हैं कि चीजें आपके इर्दगिर्द घूमती हैं। आप चैंपियनशिप लेना चाहते हैं? मैं आपको अभी मौका देता हूं। 

कोडी रोड्स ने चैंपियनशिप नीचे पटक दी। लगा कि जॉन सीना लड़ेंगे लेकिन वो जाने लगे। 

01:44 (IST)25 MAR 2025

जॉन सीना: आप मेरे लिए चीजें आसान कर रहे हैं। मैं आप लोगों से सीख रहा हूं। मैं आपकी बच्चों वाली राइम सुन चुका हूं। आप मेरे बारे में नहीं जानते हैं लेकिन मैं आपके बारे में आपसे ज्यादा जानता हूं। सच्चाई एकदम ही दुखद है। आप लोग मेरे लिए एक एक्सपेरिमेंट हैं। आप केज में मौजूद एक चूहे की तरह है। मैं जो करता हूं, आप वैसे बन जाते हैं। आप लोग खुद को बेहतर दिखाना चाहते हैं। अप्रैल 2005 में मैंने आपको सबसे महान आईडिया दिया। मैंने आपको स्पिनर WWE चैंपियनशिप दी। आप सिर्फ इसके बारे में निगेटिव बात कर रहे थे। आप ऑनलाइन बता रहे थे कि मैंने आपकी चैंपियनशिप को टॉय बना दिया था। आपके हिसाब से इसने ट्रेडिशन और लिगेसी को खराब किया। आप ध्यान से सुनिए। आपने सबसे बड़ी गलती कर दी। आपको जो सबसे ज्यादा पसंद है, मैं आपको वो नहीं दूंगा। मैं हर एक फैन, हर एक रेसलर और सभी के लिए रेसलिंग को खराब कर दूंगा। 

01:39 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw में जॉन सीना का सैगमेंट

जॉन सीना: आप अपना सबसे बुरा बर्ताव करने के लिए तैयार हैं। आपको समझ आ रहा है कि क्या चल रहा है। मैंने पूरा ध्यान आपके ऊपर लगा दिया है। मैं आपमें से किसी को भी निशाना बना सकता हूं। आप लोगों को पता है कि कोई भी सेफ नहीं है। पिछले हफ्ते मैंने एक बच्चे की धज्जियां उड़ाई थी। WWE हर जगह वो पोस्ट कर रहा है। आप अगले हो सकते हैं। मैं वो व्यक्ति हूं, जो हमेशा ही सच्चाई बताता हूं। आप लोग लगातार उस बच्चे की धज्जियां उड़ाने वाला मीम देख रहे हैं। आप सभी एकदम बकवास लोग हैं। आपने जो मेरे साथ किया है, उसका भुगतान आपको करना पड़ेगा। 25 साल से मैं आपके झूठ सुन रहा हूं। 

01:33 (IST)25 MAR 2025

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और जॉन सीना की एंट्री हो रही है। 

00:34 (IST)25 MAR 2025

WrestleMania 41 के लिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच का ऐलान होने के बाद पहली बार सीएम पंक दिखाई देंगे।

23:32 (IST)24 MAR 2025

WWE Raw के अगले एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है?

-) जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना
-) सीएम पंक की वापसी
-) ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा (आईसी चैंपियनशिप मैच)
-) ड्रैगन ली vs चैड गेबल
-) लायरा वैल्किरिया vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)

22:08 (IST)24 MAR 2025

Raw में एक बार फिर जॉन सीना नज़र आने वाले हैं और उनके सैगमेंट का बेसब्री से इंतजार है। कोडी रोड्स के साथ उनके आमने-सामने की उम्मीद की जा सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ब्रॉल होता है या एक बार फिर शब्दों के वार देखने को मिलते हैं। 

21:03 (IST)24 MAR 2025

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। रेड ब्रांड के इस शो की शुरुआत रात 1:30 बजे से होगी।
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications