Roman Reigns vs Cm Punk vs Seth Rollins: WWE Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इसमें उन्होंने WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक मैच को लेकर बात की। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने OTC और रॉलिंस को लेकर बड़ा ऐलान भी किया और अपने दुश्मनों को धमकी भी दे डाली।
पिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में पहली बार रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक एक साथ रिंग में आए थे। इन तीनों रेसलर्स के बीच पहले जुबानी जंग देखने को मिली और जल्द ही तीनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। ब्रॉल इस कदर आगे बढ़ गया कि रेफरी और ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा। बाद में ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि WWE WrestleMania में इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा।
इस मैच का ऐलान होने के बाद तीनों स्टार्स की तरफ से कोई खास बयान नहीं आया था। हालांकि, Raw में पंक ना सिर्फ नज़र आए, बल्कि उन्होंने अपने आगामी मैच के बारे में बात भी की। उन्होंने बताया कि इन तीनों के बीच में SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होने वाला है। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कहा,
"रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के लिए जरूर यह पर्सनल है, लेकिन मैं इसे बिजनेस के तौर पर ही देख रहा हूं। यह साफ है कि दो लोग मेरे रास्ते में खड़े हैं और वो मुझे मेरे लक्ष्य तक नहीं पहुंचने देना चाहते। मेरी वापसी के बाद से ही रॉलिंस को मुझसे दिक्कत है और रोमन रेंस भी इस वजह से पर्सनली ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता चल रहा है कि पॉल हेमन सिर्फ उनके वाइजमैन नहीं हैं। लंदन में होने वाले WWE SmackDown में हम तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला है। मैं उस कॉन्ट्रैक्ट को देखना चाहता हूं और अपने लक्ष्य के करीब जाना चाहता हूं। मैं उन दोनों को बताना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे एक दूसरे की मदद के बिना नहीं हराया है और वो मुझे हरा भी नहीं सकते हैं। मैं ही उन्हें इस बिजनेस में लेकर आया हूं और मैं ही उन्हें यहां से बाहर भी करूंगा।"
WWE SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक करेंगे हदें पार?
रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच जिस तरह का ब्रॉल SmackDown के आखिरी एपिसोड में हुआ था। इसके बाद से इस बात की पूरी उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में यह तीनों दिग्गज एक बार फिर सभी हदें पार कर सकते हैं और उनके बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिल सकता है।